Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राकेश बंसल को डीडीसीए के उपाध्यक्ष पद से हटाया गया

राकेश बंसल को डीडीसीए के उपाध्यक्ष पद से हटाया गया

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने बुधवार को राकेश बंसल को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। डीडीसीए ने राकेश बंसल पर मामला दर्ज होने के बाद ये कार्रवाई की है।

Reported by: Bhasha
Published : November 20, 2019 19:35 IST
DDCA- India TV Hindi
Image Source : DDCA राकेश बंसल को डीडीसीए के उपाध्यक्ष पद से हटाया गया

नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने बुधवार को राकेश बंसल को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया जब यह पता चला कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। राकेश पर आरोप है कि उन्हें एक कंपनी को 50 लाख रुपये का चेक जारी किया जो बाउंस हो गया और उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

डीडीसीए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा, ‘‘डीडीसीए को बुधवार को जानकारी मिली कि डीडीसीए उपाध्यक्ष राकेश बंसल के खिलाफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तुषार गुप्ता की अदालत ने परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के तहत आपराधिक मामले में आरोप तय किए हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली जिला अदालत के आधिकारिक ई कोर्ट वेब पोर्टल से पुष्टि करने पर पता चला कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तुषार गुप्ता की अदालत ने नौ सितंबर 2019 में उपरोक्त आदेश (मामला संख्या 3624/2018, मामला संख्या 3623/2018 और मामला संख्या 3622/2018) जारी किए।’’ 

राकेश डीडीसीए के पूर्व दागी अध्यक्ष और बीसीसीआई उपाध्यक्ष स्नेह बंसल के छोटे भाई हैं। स्नेह बंसल पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement