Saturday, April 20, 2024
Advertisement

राशिद लतीफ़ का मानना, पाकिस्तान को जीतना है इंग्लैंड में टेस्ट तो इस युवा बल्लेबाज को दे मौका

लतिफ को लगता है कि हैदर इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में टेस्ट पदार्पण करने को तैयार हैं और इसलिए उन्हें अहम मैच में अपनी योग्यता दिखाने का समय मिलना चाहिए।

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Published on: August 11, 2020 14:26 IST
haider ali- India TV Hindi
Image Source : PCB Haider Ali

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ को लगता है कि 19 साल के युवा बल्लेबाज हैदर अली को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम में होना चाहिए। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोमांचक जीत हासिल कर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

लतिफ को लगता है कि हैदर इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में टेस्ट पदार्पण करने को तैयार हैं और इसलिए उन्हें अहम मैच में अपनी योग्यता दिखाने का समय मिलना चाहिए।

लतिफ ने अपने यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' में कहा, "हैदर अली इस टीम में नहीं हैं। उनके खेलने का समय अभी है और अगर वह नहीं खेलते हैं तो, आप उनके करियर का एक साल बर्बाद कर देंगे। हम हैदर को टीम में शामिल करने के लिए अजहर अली और अशद शफीक के संन्यास लेने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन तक काफी देर हो चुकी होगी।"

बता दें की इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान दूसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त से मैनचेस्टर में खेलने उतरेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement