Friday, March 29, 2024
Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने माना, कोहली का जाना जैसे कि टीम में एक खिलाड़ी का चोटिल होना

भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का मानना है कि कोहली के भारत आने से टीम को काफी नुकसान होगा जबकि रोहित को फिट होते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी चाहिए।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 10, 2020 12:12 IST
Virat Kohli and Sachin Tendulkar- India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli and Sachin Tendulkar

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रलिया दौर पर वनडे सीरीज में हार के बाद टी20 सीरीज जीतकर शानदार वापसी की है। ऐसे में अब टीम इंडिया की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में होने वाली है। जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में पहले डे नाईट एडीलेड टेस्ट से होगी। इस पहले मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस लौट आएंगे। जबकि टीम के अन्य अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी चोटिल होने के कारण पहले और दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस तरह भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का मानना है कि कोहली के भारत आने से टीम को काफी नुकसान होगा जबकि रोहित को फिट होते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी चाहिए। 

एऍनआई को दिए इंटरव्यू में सचिन ने विराट कोहली के भारत आने पर टीम इंडिया में पड़ने वाले असर के बारे में बात करते हुए कहा, "देखें, निश्चित रूप से, विराट वापस आ रहे हैं, एक ऐसा स्थान बनने जा रहा है, जहां एक वरिष्ठ खिलाड़ी जो लंबे समय से रहा है, जिसने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है। उस जगह भारत से बिना संदेह चूक हो सकती है। लेकिन यह व्यक्ति के बारे में नहीं  बल्कि टीम के बारे में है। उन्हें दूसरे टेस्ट में उसके बिना जाना होगा, मैं यह काल्पनिक रूप से कह रहा हूं जबकि मैं कभी नहीं चाहूंगा ये इस तरह से होगा जैसे कि आपका एक महत्वपूर्ण सदस्य टीम में चोटिल है और उसके बाद भी टीम को आगे बढ़ना है।"

Ind vs Aus : हार्दिक पांड्या के इस रवैये पर उनके कायल हुए लक्ष्मण, दिया ये बड़ा बयान

गौरतलब है कि रोहित शर्मा को आईपीएल 2020 के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी। हलांकि उसके बाद भी वो मुम्बई इंडियंस के लिए खेले थे और उन्होंने टीम को खिताब भी जिताया। जिसके बाद रोहित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने रिहैब के लिए भी गये थे। हलांकि उनकी समस्या अभी तक खत्म नहीं हुई और उन्हें शुरूआती दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में रोहित तीसरे टेस्ट मैच में शामिल होते है या नहीं ये देखना भी दिलचस्प होगा। 

ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप रहे इस खिलाड़ी को हरभजन ने चेताया, बोले - 'टीम से हो जाओगे बाहर'

इस तरह कोहली के बाद रोहित के बारे में बताते हुए तेंदुलकर ने कहा, "मुझे रोहित की फिटनेस की स्थिति नहीं पता है। यह कुछ ऐसा है जो बीसीसीआई और रोहित को पता है, वे एक-दूसरे के संपर्क में हैं और जिसमें फिजियो और टीम प्रबंधन हैं। वे ही इसका जवाब दे सकते हैं। अगर रोहित अपने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लेता है और साफ हो जाता है, तो रोहित जैसा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होना चाहिए।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement