Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिलीप ट्रॉफी में सुधार के लिए सचिन तेंदुलकर ने की बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से यह खास अपील

दिलीप ट्रॉफी में सुधार के लिए सचिन तेंदुलकर ने की बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से यह खास अपील

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से अपील की है कि वह घरेलू क्रिकेट के दिलीप ट्रॉफी में कुछ जरूरी सुधार करें। सचिन का मानना है कि इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का ध्यान टीम से अधिक व्यक्तिगत प्रदर्शन पर अधिक रहता है।

Edited by: Bhasha
Published : November 26, 2019 16:27 IST
Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Duleep Trophy, BCCI, Cricket, BCCI chief- India TV Hindi
Image Source : PTI Sachin Tendulkar And Sourav Ganguly

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने घरेलू क्रिकेट में सुधार के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से एक खास अपील की है। सचिन का मानना है कि दिलीप ट्रॉफी में खिलाड़ियों का ध्यान टीम से अधिक व्यक्तिगत प्रदर्शन पर रहता है और बीसीसीआई को इसमें बदलाव करना चाहिये। 

सचिन ने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि गांगुली दिलीप ट्रॉफी को देखें । यह ऐसा टूर्नामेंट है कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन और अगले टूर्नामेंट पर ज्यादा फोकस करते हैं और उसी के अनुसार खेलते हैं ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ यदि आईपीएल की नीलामी है या टी-20 टूर्नामेंट या वनडे है तो खिलाड़ी उसी तरह से खेलते हैं । वे टीम के लिये नहीं खेलते । इस पर ध्यान देने की जरूरत है ।’’ 

दलीप ट्राफी पांच टीमों का क्षेत्रीय टूर्नामेंट था लेकिन अब इसमें इंडिया ब्लू, इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड टीमें राउंड राबिन प्रारूप में खेलती हैं । तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ मैं इसमें बदलाव देखना चाहता हूं क्योंकि क्रिकेट हमेशा से टीम का खेल रहा है । यह टीम भावना और एक टीम के रूप में साथ खेलने को लेकर है । इसमें व्यक्तिगत प्रदर्शन पर फोकस नहीं रहना चाहिये ।’’ 

उन्होंने कहा कि इसे रणजी ट्रॉफी फाइनल के तुरंत बाद खेला जाना चाहिये और उन चार टीमों के बीच होना चाहिये जो सेमीफाइनल तक पहुंची हैं और पूरा सत्र साथ में खेलती हैं । 

उन्होंने कहा ,‘‘ शीर्ष चार रणजी टीमों के साथ दो और टीमें इसमें हों क्योंकि ऐसी कई टीमें होंगी जिनमें प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे लेकिन क्वालीफाई नहीं कर पाती । अंडर 19, अंडर 23 अलग अलग टीमों से इन खिलाड़ियों को लिया जा सकता है ।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement