Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 333 रन से हराया

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और स्पिनर केशव महाराज की उम्दा गेंदबाजी के दमपर दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन आज 333 रन से हरा दिया। बांग्लादेश ने सात विकेट 41 रन के भीतर गंवा दिये ।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: October 02, 2017 18:10 IST
Kagiso Rabada- India TV Hindi
Kagiso Rabada

पोशेफ्स्ट्रूम: तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और स्पिनर केशव महाराज की उम्दा गेंदबाजी के दमपर दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन आज 333 रन से हरा दिया। बांग्लादेश ने सात विकेट 41 रन के भीतर गंवा दिये। जीत के लिये 424 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 90 रन पर आउट हो गई । दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल हालांकि चोटिल हो गए और अब छह सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे। रबाडा ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि बायें हाथ के स्पिनर महाराज ने 25 रन देकर चार विकेट चटकाये।

कल के स्कोर तीन विकेट पर 49 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने 12वीं गेंद पर कप्तान मुशफिकर रहीम का विकेट गंवा दिया जो रबाडा की गेंद पर पहली स्लिप में हाशिम अमला को कैच दे बैठे। महमूदुल्लाह को भी रबाडा ने पवेलियन भेजा जबकि लिटन दास पगबाधा आउट हुए। महाराज ने शब्बीर अहमद और तस्कीन अहमद को पगबाधा आउट किया जबकि शफीउल इस्लाम रन आउट हो गए। मुस्तफिजुर रहमान का महाराज ने रिटर्न कैच लपका।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement