Friday, April 19, 2024
Advertisement

कोरोना महामारी के बीच बांग्लादेश की मेजबानी के लिए तैयार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, जानिए कब होगी सीरीज

श्रीलंका बोर्ड सबसे पहले अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकता है। जिसके अंतर्गत वो जल्द ही अपने देश में बांग्लादेश और भारतीय टीम को बुलाने का खाका तैयार कर रहा है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 18, 2020 18:00 IST
Sri Lanka Cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY Sri Lanka Cricket

कोरोना महामारी के बीच जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई है वहीं अब कई क्रिकेट बोर्ड ने मैदान में क्रिकेट की वापसी के लिए जल्द से जल्द प्लान बनान शुरू कर दिया है। इस कड़ी में ऐसा माना जा रहा है श्रीलंका बोर्ड सबसे पहले अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकता है। जिसके अंतर्गत वो जल्द ही अपने देश में बांग्लादेश और भारतीय टीम को बुलाने का खाका तैयार कर रहा है।

हलांकि इसी बीच अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ( बीसीबी ) ने अपनी तरफ से श्रीलंका क्रिकेट को अधिकारिक रूप से इस पर कोई बयान नहीं दिया है। मगर दूसरी तरफ देश में कोरोना महामारी के कारण हालात काबू में होने के कारण श्रीलंका क्रिकेट साल के बीच में क्रिकेट करा सकता है। वहाँ पर 500 से भी कम कोरना केस है जिसके चलते उनका बोर्ड सारी तैयारियां कर रहा है।

जिसके बारे में श्रीलंका बोर्ड के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा , "हम भारत और बांग्लादेश दोनों क्रिकेट बोर्ड से लगातार संपर्क में हैं और उनके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं।"

इस तरह अगर श्रीलंका में क्रिकेट होना है तो वहाँ की सरकार को यात्रा प्रतिबंध हटाने और खिलाड़ियों के लिए जैव-सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में शामिल होना होगा। क्योंकि भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अभी यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जबकि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूम धूमल का मानना है कि जब तक भारत सरकार यात्रा की अनुमति नहीं देती है तब तक बोर्ड इस बारे में कुछ नहीं कर सकता है।

वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ( बीसीबी ) के सीईओ निज़मुद्दीन चौधरी का ने  ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, " हमे बांग्लादेश की यात्रा प्रतिबंध के बारे में पहले देखना होगा और दोनों देशों के बीच क्वारंटीन की सुविधाओं को भी ध्यान में रखना होगा। हम श्रीलंका बोर्ड से बातचीत कर रहे हैं। हमें खिलाड़ियों की तत्परता का भी ध्यान रखना होगा, लेकिन ऐसा होने वाला है। खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए वापस आ जाएंगे, लेकिन हमें इस दौरे के बारे में अन्य विवरणों का पता लगाना होगा।"

ये भी पढ़ें - लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन आने के बाद भी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं : BCCI

बता दें कि टीम इंडिया को जून के महीने में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके बाद बांग्लादेश को भी श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का भी हिस्सा होंगे। श्रीलंका पहले ही अपने दो घरेलू दौरे कोरोना के चलते रद्द कर चुका है। जिसमें दो टेस्ट मैचों की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज को अब अगले साल की शुरुआत में खेला जा सकता है। इतना ही नहीं श्रीलंका की साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को भी कोरोना के चलते रद्द करना पड़ा था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement