Thursday, April 25, 2024
Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, ग्रुप ई :आंध्र ने केरल और पुदुचेरी ने मुंबई को हराकर किया उलटफेर

आंध्र प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ई मैच में लय में चल रही केरल को कम स्कोर पर रोकने के बाद रविवार को छह विकेट से जीत हासिल की।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: January 17, 2021 17:26 IST
सैयद मुश्ताक अली...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BCCI DOMESTIC सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, ग्रुप ई :आंध्र ने केरल और पुदुचेरी ने मुंबई को हराकर किया उलटफेर

मुंबई। आंध्र प्रदेश ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ई मैच में लय में चल रही केरल को कम स्कोर पर रोकने के बाद यहां रविवार को छह विकेट से जीत दर्ज की जबकि एक अन्य मैच में पुदुचेरी ने घरेलू दिग्गज टीम मुंबई को हराकर उलटफेर किया। अपने शुरूआती तीनों मैच जीतने वाली केरल की टीम यहां के बीकेसी मैदन पर खेले गये मैच में आंध्र की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट पर महज 112 रन ही बना सकी।

Ind vs Aus : 38 साल बाद शार्दुल और सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दोहराया ये ख़ास इतिहास

सचिन बेबी (34 गेंद में नाबाद 51 रन) के अलावा केरल का कोई भी बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल सका। आंध्र ने अश्विनी हेब्बर (48) और कप्तान अंबाती रायुडु (नाबाद 38) की शानदार पारी के दम पर 17.1 ओवर में चार विकेट पर 113 रन बनाकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये ग्रुप के अन्य मैच में सांता मूर्ति (20 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पुदुचेरी ने मुंबई की पारी को 94 रन पर समेटने के बाद छह विकेट से मैच अपने नाम किया।

आजादी के बाद डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने वॉशिंगटन सुंदर

सलामी बल्लेबाज एस कार्तिक (26) और विकेटकीपर शेलडन जैक्सन (नाबाद 24) की पारियों के बूते पुदुचेरी ने 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई की चार मैचों में यह लगातार चौथी हार है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement