Thursday, March 28, 2024
Advertisement

IND v AUS : पुकोवस्की के खेल के मुरीद हुए पोटिंग, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विल पुकोवस्की की 62 रन की पारी की सराहना की।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 07, 2021 17:13 IST
IND v AUS : पुकोवस्की के खेल...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND v AUS : पुकोवस्की के खेल के मुरीद हुए पोटिंग, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विल पुकोवस्की की 62 रन की पारी की सराहना की और कहा कि इस सलामी बल्लेबाज़ ने सबसे लंबे प्रारूप के लिए होनहार संकेत दिए हैं। ट्विटर पर पोंटिंग ने लिखा, "विल पुकोवस्की की पारी से बहुत प्रभावित हूं। टेस्ट डेब्यू के दौरान उनके इस लेवल को देखना एक आशाजनक संकेत है और असफलता के बाद सफलता उनको उत्साह देने वाला है।

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के जरिए विल पुकोवस्की ने टेस्ट डेब्यू किया और इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 460वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। डेब्यू टेस्ट में  पुकोवस्की को विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कुछ जीवनदान दिए जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।

तीसरे सत्र में पुकोवस्की 110 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 62 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। स्टंपस की घोषणा तक मार्नस लाबुशैन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद हैं।

Ind vs Aus : डेब्यू टेस्ट मैच में सैनी ने किया ऐसा कारनामा जो कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका

दिन का खेल खत्म होने के बाद पुकोवस्की ने डेब्यू टेस्ट का अनुभव साझा किया और स्पिनर रविचंद्र अश्विन को सबसे बेजोड़ गेंदबाज बताया। आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुकोवस्की ने कहा, ‘‘यह शानदार अनुभव था। ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए सब कुछ था, मैंने मैदान के अंदर और बाहर कड़ी मेहनत की है, इस उम्मीद में की यह दिन आएगा और यह काफी विशेष दिन था।’’ 

इस सलामी बल्लेबाज का मानना है कि अपनी गेंदबाजी में विविधता के कारण अश्विन चुनौतीपूर्ण गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे (भारतीय गेंदबाज) सभी काफी अच्छे हैं। पहले मैच में खेलते हुए मैं कहूंगा कि अश्विन संभवत: सबसे बेजोड़ गेंदबाज हैं।’’ 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement