Monday, May 20, 2024
Advertisement

कप्तान कोहली का बड़ा खुलासा, बोले 2019 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होंगे ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए केवल नंबर चार के स्थान को छोड़कर भारतीय टीम लगभग तय हो चुकी है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: February 03, 2018 18:40 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

डरबन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए केवल नंबर चार के स्थान को छोड़कर भारतीय टीम लगभग तय हो चुकी है। कोहली ने साथ ही कहा कि जिन खिलाड़ियों ने पिछले साल घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया हो, जरूरी नहीं कि वे इंग्लैंड में वही प्रदर्शन दोहरा पाएं। 

कोहली ने कहा, "हम इंग्लैंड में विश्व खप खेलने वाले हैं और वो उससे काफी अलग होगा जैसा हमने अपने घर में खेला है। जिन खिलाड़ियों ने घर में अच्छा किया, जरूरी नहीं कि वे इंग्लैंड में भी अच्छा करें। इसलिए हमें इस बात का पता लगाना होगा कि कौन से खिलाड़ी किन परिस्थतियों में अच्छा कर सकते हैं। हमारा मानना है कि विश्व कप के लिए हमारी टीम लगभग बन चुकी है। अब सिर्फ नंबर-4 की बात है। जिस खिलाड़ी को मौका मिलेगा, उसे वो मौका भुनाना होगा।"

कप्तान ने कहा, "हां, बदलाव किसी भी मोड़ पर हो सकते हैं। आपको पता नहीं होता कि कौन फॉर्म में रहेगा और कौन नहीं लेकिन जो मैं देख रहा हूं, उससे यही पता चलता है कि हमारी टीम लगभग तैयार है।" कोहली अपनी टीम के संतुलन से काफी खुश हैं जिसमें दो कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव हैं। उन्होंने कहा, "हम शायद इस समय विश्व में पहली ऐसी टीम हैं जिसके पास दो कलाई के स्पिनर हैं और केदार जाधव भी जरूरत पड़ने पर अपना काम अच्छे से कर सकते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि हमारी टीम इस समय संतुलित है।"

कोहली ने कहा, "कलाई के स्पिनर हर स्थिति में आपकी मदद करते हैं, चाहे आप विश्व के किसी भी कोने में खेल रहे हों। वह भले ही छक्के खाएं लेकिन आपको दो-तीन विकेट दे सकते हैं जिससे अंत में अंतर पैदा होता है। हम हमारी टीम में दो स्पिनरों के साथ खुश हैं, जो एक-दूसरे से अलग हैं। दोनों के पास विविधतता है। मेरा मानना है कि टीम के आगे जाने में हमारे लिए यह अच्छी बात होगी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement