Friday, March 29, 2024
Advertisement

'तुम्हारे सर पर जितने बाल नहीं है, उतना मेरे पास माल है' वीरेंद्र सहवाग से शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग के 2016 के एक ट्विट पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा है कि 'तुम्हारे सर पर जितने बाल नहीं है, उतना मेरे पास माल है।'

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 23, 2020 10:02 IST
Virender Sehwag Shoaib Akhtar Twiter War Sehwag 2016 Tweet - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virender Sehwag Shoaib Akhtar Twiter War Sehwag 2016 Tweet 

वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर के बीच पहले हमें मैदान में बल्ले और गेंद से जंग देखने को मिलती थी, लेकिन अब जब इन दोनों ही खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है तो मैदान के बाहर इन दोनों के बीच कई बार बातुनी जंग देखने को मिलती है। इस बार शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग के 2016 के एक ट्विट पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा है कि 'तुम्हारे सर पर जितने बाल नहीं है, उतना मेरे पास माल है।'

दरअसल, साल 2016 में वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि शोएब अख्तर भारत की तारीफ करके सुर्खियां बटौरते हैं और फेमस होना चाहते हैं। इस पर अख्तर ने अब कहा 'जब मैं क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय दे रहा हूं, तो मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोगों को क्या समस्या है। मैंने 15 साल तक पाकिस्तान के लिए खेला है, मैं सिर्फ यूट्यूब के लिए मशहूर नहीं हूं। मैं दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज था।'

इसके आगेर उन्होंने कहा 'मेरे पास आपके सिर पर बाल की तुलना में अधिक माल (पैसा) है। यदि आप इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि मेरे इतने फॉलोअर्स हैं, तो इसे समझें। मुझे शोएब अख्तर बनने में 15 साल लग गए। हां! भारत में मेरे बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन मैंने उनकी आलोचना भी की जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अच्छा नहीं खेला।'

बाकी युट्यूबर्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा 'बस मुझे एक पाकिस्तानी यूट्यूबर का नाम बताओ, जो भारत की प्रशंसा नहीं करता है जब उनकी टीम अच्छा करती है। रमीज राजा, शाहिद आफरीदी सभी भारतीय टीम की प्रशंसा करते हैं जब वे अच्छा खेलते हैं। एक बात बताओ- क्या यह सही नहीं है कि 'मेन इन ब्ल्यू' वास्तव में दुनिया में नंबर-1 है, क्या यह सही नहीं है कि कोहली दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement