Friday, March 29, 2024
Advertisement

रंगभेद मामला: डैरेन सैमी के समर्थन में उतरे वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर, दिया यह बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि यह कहना बिल्कुल ही गलत होगा कि हमारे खेल में भेदभाव नहीं है अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप मुर्ख हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 11, 2020 9:14 IST
Jason Holder, Darren Sammy, Chris Gayle, cricket news, latest updates, racism, England vs West Indie- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Jason Holder

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने रंगभेद मामले में डैरेन सैमनी का समर्थन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। होल्डर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर आए हुए हैं। इस बीच होल्डर ने कहा है कि यह कहना बिल्कुल ही गलत होगा कि हमारे खेल में भेदभाव नहीं है।

होल्डर ने अपने बयान में कहा, ''अगर हम यह कहते हैं कि हमारे खेल में रंगभेद जैसी कोई बात नहीं है तो हम निश्चित रूप से मुर्ख हैं। यह क्रिकेट में हर जगह है और लंबे समय से होता आ रहा है।''

आपको बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज को दो बार टी-20 विश्व कप जीताने वाले कप्तान सैमी ने यह आरोप लगाया था कि इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के कुछ खिलाड़ी उन्हें 'कालू' कहकर बुलाते थे, जो कि सीधे रंगभेद का मामला है।''

सैमी के इन आरोपों पर होल्डर ने कहा, ''सैमी ने अपने आरोपों में जो कुछ भी कहा मैंने उसे अभी ठीक से देखा नहीं है लेकिन साधारण तौर पर अगर रंगभेद की बात की जाए तो यह हर जगह मौजूद है।''

उन्होंने कहा, ''मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि सबके साथ समान व्यवहार हो, सब को एक जैसा माना जाए। इससे समाज में ना तो लड़ाई होगी ना ही किसी किसी चीज के लिए संघर्ष होगा। इसी से शांति स्थापित हो सकती है।''

इसके अलावा होल्डर ने बताया कि उनकी टीम 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपन के तहत जॉर्ज फ्लॉयड के लिए सम्मान जाहिर करेंगे और इसके लिए उनकी टीम ने इस पर चर्चा भी की है।

होल्डर ने कहा, ''रंगभेद एक अपराध है और अब यह जरूरी हो गया है कि पूरे विश्व में इस मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए। पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी घटा है उसने यह साबित कर दिया है कि हम सब को एक साथ मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी। किसी के भी साथ धर्म, जाती और उसके विश्वास को आधार मानकर भेदभाव करना गलत है।''

क्या है मामला ?

दरअसल अमेरिका में पुलिस कस्टडी के दौरान अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में रंगभेद के खिलाफ आवाज उठी है। वहां के लोग पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पड़ उतर आए और 'ब्लैक लाइव्स मैटर' नाम का एक कैंपेन चलाया गया है।

इसी बीच वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी सोशल मीडिया पर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान अपने ऊपर रंगभेद का आरोप लगाया। सैमी ने अपने आरोप में कहा है कि साल 2014 में जब वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ खेलते थे तो कुछ खिलाड़ी उन्हें 'कालू' बुलाते थे और मुझे उस समय इसका मतलब नहीं पता था और जब यह मालूम चला कि वह मेरे रंग पर टिप्पणी करते थे तो यह जनाकर मुझे काफी गुस्सा आया।''

इस पर सैमी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन खिलाड़ियों से माफी मांगने को कहा है जिन्होंने उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया था। वहीं इस बीच भारतीय क्रिकेट ईशांत शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

इस फोट में ईशांत शर्मा के साथ भुवनेश्वर कुमार, सैमी और डेल स्टेन हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने 'कालू' लिखा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement