
पहले रोहित शर्मा और इसके बाद विराट कोहली ने जिस तरह से रिटायरमेंट का ऐलान किया, वो किसी को भी समझ नहीं आया। संन्यास तो हर खिलाड़ी को देर सवेर लेना ही होता है, लेकिन रिटायरमेंट का तरीका कैसा है, ये देखना ज्यादा अहम होता है। खास तौर पर जिन प्लेयर्स ने कई साल तक भारत को कई मैच जिताने का काम किया, उनकी विदाई कितनी सम्मानजनक होती है, ये काफी मायने रखता है। अब टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे अनिल कुंबले ने रोहित और कोहली की विदाई पर जो कहा है, उसके बारे में आपको जानना चाहिए। हो सकता है कि आपको भी लगे कि जो बात कुंबले ने कही है, वो सही है।
अनिल कुंबले रोहित और कोहली के रिटायरमेंट से हैरान
जिस तरह पहले रोहित शर्मा और उसके बाद विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट हुआ है, उससे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी हैरान हैं। अनिल कुंबले को लगता है कि इन दोनों महान खिलाड़ियों को मैदान से विदा होना चाहिए था, लेकिन वे सोशल मीडिया पर मैसेज लिखकर टेस्ट क्रिकेट छोड़ गए। अनिल कुंबले ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए यह भी कहा कि कुछ ही दिन के अंतराल पर इन दोनों का टेस्ट से रिटायर हो जाना आश्चर्य में डालता है। कुंबले ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। अनिल कुंबले को लगता है कि ये दोनों खिलाड़ी आने वाले कुछ और साल क्रिकेट खेल सकते थे। लेकिन अब रोहित और विराट केवल वनडे ही खेल पाएंगे।
अश्विन को भी अचानक करना पड़ा था रिटायरमेंट का ऐलान
अनिल कुंबले ने कहा कि उन्हें उम्मीद कि कोहली और रोहित ने अपने रिटायरमेंट से पहले इस बारे में काफी विचार किया होगा। कुंबले बोले कि इस तरह के खिलाड़ियों को अपने फैंस के सामने मैदान से विदाई लेनी चाहिए। लेकिन वे काफी खामोशी से चले गए। जब रविचंद्रन अश्विन भी जब रिटायरमेंट का ऐलान किया था, तब भी कुंबले ने ऐसा ही कुछ कहा था। अश्विन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में रिटायरमेंट ले लिया था, वे सीरीज को भी अचानक छोड़कर चले गए थे। उन्हें भी मैदान से विदाई का मौका नहीं मिला।
इंग्लैंड में विराट कोहली छोड़ सकते थे अलग ही प्रभाव
अगले महीने से भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बारे में बात करते हुए अनिल कुंबले ने कहा कि इंग्लैंड सीरीज में कोहली अगर ही प्रभाव छोड़ सकते थे। रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट छोड़ चुके थे, उन्होंने लंबे समय तक कप्तानी की थी, ऐसे में विराट कोहली नए कप्तान के साथ समय गुजारकर टीम को मजबूत कर सकते थे, लेकिन उनके भी संन्यास लेने से झटका लगा है।