Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश ने पहली बार इस टीम का किया 3-0 से क्लीन स्वीप, ये खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द सीरीज

बांग्लादेश ने पहली बार इस टीम का किया 3-0 से क्लीन स्वीप, ये खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द सीरीज

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए तीसरे टी20 मैच में सैफ हसन ने दमदार पारी खेली है और टीम की जीत में नायक बने हैं। उनकी वजह से ही बांग्लादेश की टीम ने धमाकेदार अंदाज में मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 06, 2025 09:43 am IST, Updated : Oct 06, 2025 09:43 am IST
nasum ahmed- India TV Hindi
Image Source : AP नसुम अहमद

Bangladesh vs Afghanistan T20 Series: बांग्लादेश ने तीसरे टी20 मैच में अफगानिस्तानी टीम को 6 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। ऐसा पहली बार हुआ है, जब बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को तीन टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। पूरी सीरीज में अफगानिस्तानी टीम अपनी लय में नजर नहीं आई और अच्छा नहीं कर सकी।

सैफ हसन ने लगाया बेहतरीन अर्धशतक

तीसरे टी20 मैच में अफगानिस्तानी टीम सिर्फ 143 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए दरवेश रसूली ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। वहीं सेदिकुल्ला अटल के बल्ले से 28 रन निकले। बाद में बांग्लादेश ने टारगेट को आसानी से 18वें ओवर में ही चेज कर लिया। बांग्लादेशी टीम के लिए सैफ हसन सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं और उन्होंने 38 गेंदों में कुल 64 रन बनाए, जिसमें दो चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा तंजीद हसन ने 33 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही बांग्लादेश की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है।

नसुम अहमद को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

मैच में दमदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सैफ हसन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वहीं पूरी सीरीज में अफगानिस्तानी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनने वाले नसुम अहमद को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने सीरीज में कुल 5 विकेट चटकाए हैं।

8 अक्टूबर से खेली जाएगी वनडे सीरीज

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच चार विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरा टी20 मैच टीम ने 2 विकेट से जीता था और सीरीज भी जीत कर ली थी। फिर तीसरे मैच में अफगानिस्तान के पास क्लीन स्वीप से बचने का मौका था, लेकिन टीम ऐसा नहीं कर पाई और मुकाबला 6 विकेट से हार गई। अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 8 अक्टूबर से खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लेते ही टॉप पर पहुंची भारतीय खिलाड़ी, तोड़ डाला बड़ा कीर्तिमान

पाकिस्तान ने फील्डिंग में कटाई नाक, किया बड़ा ब्लंडर, 2 फील्डर्स आपस में टकराए; छोड़ा आसान कैच

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement