हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसने लगातार अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है। भारत ने पहले मैच में जहां श्रीलंकाई को धूल चटाई थी। वहीं अब दूसरे मैच में पड़ोसी पाकिस्तान को 88 रनों से शिकस्त दी है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हर मामले में भारतीय टीम इक्कीस साबित हुई। मैच में भारत के लिए स्नेह राणा ने भी दमदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम रोल निभाया।
स्नेह राणा ने हासिल किए दो विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में स्नेह राणा ने 8 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने सिदरा अमीन और सिदरा नवाज के विकेट हासिल किए। दो विकेट लेते ही वह महिला वनडे क्रिकेट में साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गई हैं और उन्होंने नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। स्नेह ने अभी तक साल 2025 में वनडे क्रिकेट में 25 विकेट झटके हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज की आलियाह एलेन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। आलियाह ने साल 2025 में वनडे में अभी तक 24 विकेट झटके थे।
भारतीय टीम के लिए चटकाए 50 से ज्यादा वनडे विकेट
स्नेह राणा ने भारतीय महिला टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2014 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए कुल 40 वनडे मैचों में 54 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर 24 विकेट दर्ज हैं। उनकी गेंदों को बल्लेबाज जल्दी से समझ नहीं पाते हैं और आउट हो जाते हैं।
क्रांती गौड ने किया कमाल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 247 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तानी टीम सिदरा अमीन के 81 रन के बाद भी 159 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में क्रांती गौड ने तीन विकेट हासिल किए और पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने में अहम भूमिका अदा की। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।
भारत ने पाकिस्तान से जीते सभी वनडे मैच
मैच जीतते ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान ने फील्डिंग में कटाई नाक, किया बड़ा ब्लंडर, 2 फील्डर्स आपस में टकराए; छोड़ा आसान कैच
पाकिस्तानी कप्तान ने भारत से मिली हार की बताई बड़ी वजह, रन लुटाने को लेकर निकाला गुस्सा!