Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इन चीजों के प्रचार पर लग सकता है बैन

महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इन चीजों के प्रचार पर लग सकता है बैन

बीसीसीआई 22 मार्च को होने वाली अपनी बैठक में महिला वनडे विश्व कप के लिए आयोजन समिति का गठन करेगा और वेन्यू को लेकर फैसला करेगा। इस मीटिंग के दौरान 2025-26 के घरेलू सत्र को भी अंतिम रूप दिया जाएगा और प्रायोजन प्रतिबंधों पर भी विचार किया जा सकता है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 18, 2025 19:17 IST, Updated : Mar 18, 2025 19:24 IST
Indians Womens Cricket Team
Image Source : GETTY भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था। अब बीसीसीआई को इस साल महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। हालांकि इस टूर्नामेंट को लेकर अभी कोई शेड्यूल सामने नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई के टॉप अधिकारी एक मीटिंग करने वाले हैं, जिसमें आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बीसीसीआई 22 मार्च को कोलकाता में अपनी अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में महिला वनडे वर्ल्ड कप की आयोजन समिति का गठन करने के अलावा इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर भी फैसला करेगा।

महिला वनडे वर्ल्ड कप के वेन्यू पर हो सकता है फैसला

यह मीटिंग डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डंस में खेले जाने वाले आईपीएल के पहले मैच के दौरान होगी। बीसीसीआई ने पिछली बार 2013 में महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। इस मीटिंग में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए आयोजन समिति का गठन किया जाएगा और साथ ही में टूर्नामेंट के लिये वेन्यू का भी चयन किया जायेगा। बता दें कि भारतीय टीम दो बार 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन वहां उन्हें जीत नसीब नहीं हुई। हरमनप्रीत कौर की टीम लंबे समय से चले आ रहे इस आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी। इसके साथ ही शीर्ष परिषद 2025-26 के घरेलू सत्र के लिए ढांचे को भी अंतिम रूप देगी। घरेलू सत्र में भारत को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज में मेजबानी करनी है। इन दो टेस्ट सीरीज के वेन्यू पर भी फैसला हो सकता है।

इन चीजों के प्रचार पर लगेगा बैन

सरकार के निर्देश के बाद बीसीसीआई तंबाकू के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की पूरी तैयारी कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीसीसीआई को 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के दौरान सरोगेट विज्ञापनों सहित सभी प्रकार के तंबाकू और शराब के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिए थे। इस मीटिंग में शीर्ष परिषद बैठक में उस मामले पर भी कुछ फैसले ले सकती है। इसमें तंबाकू के साथ-साथ क्रिप्टो करेंसी से संबंधित प्रायोजन भी शामिल है। महिला वर्ल्ड कप के दौरान तंबाकू के साथ-साथ क्रिप्टो करेंसी की विज्ञापनों पर बैन लगाया जा सकता है।

INPUT: PTI

यह भी पढ़ें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement