Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने खड़ी कर दी अंग्रेजों की खटिया, 25 बाद देखने को मिला ऐसा नजारा

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने खड़ी कर दी अंग्रेजों की खटिया, 25 बाद देखने को मिला ऐसा नजारा

Brian Bennett: ब्रायन बेनेट ने जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी लगा दी है। वे जिम्बाब्वे के तीसरे ही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 23, 2025 20:12 IST, Updated : May 23, 2025 20:12 IST
brian bennett
Image Source : GETTY ब्रायन बेनेट

Brian Bennett Record: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच जब टेस्ट मुकाबला शुरू हुआ तो पहले दिन अंग्रेजों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को खूब धोया। टीम के टॉप 3 बल्लेबाजों ने शतक ठोक दिया और साल 2022 के बाद फिर से इतिहास दोहरा दिया, लेकिन जब ​जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी आई तो वहां भी शानदार पलटवार देखने के लिए मिला। इस बीच जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट ने शतक ठोककर करारा जवाब दिया है। ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि करीब 25 साल बाद जिम्बाब्वे के किसी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया है। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले जिम्बाब्वे के तीसरे बल्लेबाज

जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिन के टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 565 रन बना दिए और इसके बाद अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद जब जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी आई तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, बेन करन केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने शानदार शतक ठोककर अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने केवल 98 बॉल पर शतक ठोक दिया है। इस दौरान उन्होंने 21 चौके लगाए। जिम्बाब्वे के अब तक तीन ही बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया है, उसमें नया नाम ब्रायन बेनेट का भी जुड़ गया है। 

ब्रायन बेनेट से पहले एंडी फ्लावर और मरे गुडविन भी लगा चुके हैं सेंचुरी

इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले जिम्बाब्वे के पहले बल्लेबाज एंडी फ्लावर थे। उन्होंने साल 1996 में 112 रन ठोके थे। इसके बाद साल 2000 में मरे गुडविन ने भी शतक लगाने का काम किया था। इसके बाद से अब तक कोई भी जिम्बाब्वे का बैटर ये काम नहीं कर पाया था। लेकिन अब करीब 25 साल का सूखा खत्म हो गया है। हालांकि इसे पीछे की एक वजह ये भी रही है कि करीब 22 साल बाद इंग्लैंड और जिम्बाब्वे की टीमें टेस्ट में एक दूसरे के आमने सामने हैं। ब्रायन बेनेट टेस्ट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा और कोई नहीं कर पाया था। 

जिम्बाब्वे ने भी दिया है मजबूत जवाब

इंग्लैंड की ओर से बनाए गए 565 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे ने भी ब्रायन बेनेट के शानदार शतक की बदौलत 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं। चुंकि टेस्ट मुकाबला केवल चार ही दिन का है, इसलिए इंग्लैंड की कोशिश है कि जिम्बाब्वे की पूरी टीम को आउटकर जल्द से जल्द फिर से बल्लेबाजी कर भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को अंजाम दिया जाए। देखना होगा कि क्या इस मैच का​ रिजल्ट निकल पाता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement