Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025: रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का हुआ ऐलान, सिर्फ 2 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले प्लेयर को मिली जगह

Champions Trophy 2025: रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का हुआ ऐलान, सिर्फ 2 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले प्लेयर को मिली जगह

Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर की गई अपनी स्क्वाड में एक बड़े बदलाव का ऐलान टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले ही कर दिया है, जिसमें उन्होंने एनरिक नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम की घोषणा की है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 09, 2025 14:26 IST, Updated : Feb 09, 2025 14:26 IST
Corbin Bosch
Image Source : AP कॉर्बिन बॉश

पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा जिसको लेकर इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों ने अपनी स्क्वाड का ऐलान पिछले महीने ही कर दिया था। वहीं अब कुछ टीमों के स्क्वाड में बदलाव भी देखने को मिल रहा है जिसमें साउथ अफ्रीका का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने चोटिल तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है। अफ्रीका की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है, जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वहां पर खेली जा रही ट्राई सीरीज में मुकाबले खेलेगी।

कॉर्बिन बॉश को किया गया नॉर्खिया की जगह शामिल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय स्क्वाड में एनरिक नॉर्खिया की जगह पर 30 साल के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को शामिल किया गया है, जिन्होंने अब सिर्फ 2 ही इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। एनरिक नॉर्खिया ने बैक इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है। वहीं बॉश ने साल 2024 दिसंबर महीने में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने एक वनडे और एक टेस्ट मैच अब तक खेला है। बॉश ने टेस्ट में जहां 5 तो वहीं वनडे में एक विकेट हासिल किया है। इसके अलावा बल्ले से भी वह कमाल दिखाने में सक्षम हैं। कॉर्बिन बॉश ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अब तक 55 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 547 रन बनाने के साथ गेंद से 38 विकेट भी हासिल किए हैं।

क्वेना मफाका को ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर मिली जगह

साउथ अफ्रीका की टीम ने कॉर्बिन बॉश को जहां रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है तो वहीं क्वेना मफाका को ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में जगह दी है। ये दोनों ही तेज गेंदबाज और बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी 9 फरवरी को पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे ताकी वहां पर मौजूद टीम के साथ जुड़ सके। अफ्रीका की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ जबकि 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो वहीं एक मार्च को इंग्लैंड की टीम के खिलाफ मुकाबला खेलना है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका टीम का स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन माक्ररम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन। 

ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर: क्वेना मफाका

ये भी पढ़ें

WTC के इतिहास में टूटा टीम इंडिया का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को मात देने के साथ कर दिया ये कारनामा

काव्या मारन की टीम नहीं लगा सकी ट्रॉफी जीतने की हैट्रिक, MI केपटाउन ने जीता पहली बार खिताब

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement