Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, जानें कौन बना उपकप्तान, बुमराह पर सस्पेंस खत्म

Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, जानें कौन बना उपकप्तान, बुमराह पर सस्पेंस खत्म

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का खुलासा हो गया है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस ICC टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 18, 2025 14:58 IST, Updated : Jan 18, 2025 15:19 IST
Champions Trophy 2025
Image Source : INDIA TV चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा

Team India Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले महीने यानी 19 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम 20 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से दुबई में होगा। इसके बाद टीम इंडिया का डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान से 23 फरवरी को सामना होगा। ये महामुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपना तीसरा और आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से दुबई में खेलेगी।

रोहित के हाथ में टीम की कमान 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। भारत की 15 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं लेकिन अब टीम की घोषणा होने के बाद साफ हो गया है कि वह टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि बुमराह की फिटनेस अभी भी सवालों के घेरे में हैं।चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं और फरवरी की शुरुआत में बीसीसीआई की मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में पता चलेगा।

सिराज टीम से बाहर

दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी हो गई है। टीम इंडिया के लिए शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। शमी की तरह बुमराह भी 14 महीने बाद वनडे टीम में आए हैं। मोहम्मद सिराज टीम में शामिल नहीं हैं। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है। वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी गई है। कुलदीप यादव भी टीम में हैं। यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। 

8 में से 7 टीमों का हुआ ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत से पहले 6 देश अपनी टीम का ऐलान कर चुके हैं और अब टीम इंडिया अपने स्क्वाड का ऐलान करने वाली 7वीं टीम बन गई है। टूर्नामेंट के लिए अब सिर्फ एकमात्र टीम मेजबान पाकिस्तान बची हुई है, जिसने अभी तक अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया है। पाकिस्तान की ओर से जल्द ही टीम की घोषणा करने की उम्मीद जताई जा रही है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

Indian Cricket Team

Image Source : INDIA TV
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement