
IND vs ENG Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बदलाव के दौरे से गुजर रही है। इस दौरान पहली टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं नहीं और कप्तानी की जिम्मेदारी युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है। इस बीच आज उस खिलाड़ी की बात भी की जानी चाहिए, जिसने अंग्रेजों के खिलाफ उनके घर में जाकर खूब रन बनाए हैं, लेकिन अब टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा ने खूब बनाए हैं रन
टेस्ट क्रिकेट में भारत की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उम्र काफी हो चुकी है, लेकिन उन्होंने लगता है कि वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है, यही वजह है कि पुजारा ने अब तक रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है। बाकी टीमों की ही तरह पुजारा का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ भी लाजवाब रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 27 टेस्ट मैच खेलकर 1778 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 206 रनों की पारी भी खेली थी, जो अभी तक यादगार है।
इंग्लैंड में जाकर भी खूब बोला पुजारा का बल्ला
बात अगर इंग्लैंड में खेलने की करें तो वहां उन्होंने 16 टेस्ट खेलकर 870 रन बनाए हैं। इस दौरान पुजारा ने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड में उनका बल्लेबाजी औसत 29 का है, जो ठीकठाक कहा जा सकता है। एक बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 132 रन ठोक दिए थे, ये पारी इंग्लैंड में ही आई थी।
साल 2023 में खेला था अपना आखिरी टेस्ट
साल 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने साल 2023 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। इसके बाद से उनका भुला दिया गया। अब वे टीम से बाहर हैं और ऐसा लगता है कि बीसीसीआई अब उनके आगे की सोच रहा है। इसलिए अब उनकी वापसी बड़ी मुकिश्ल है। भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के सहारे आने वाली सीरीज जीतने की कोशिश करेगी, लेकिन इसमें सफलता कितनी मिलेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। देखना होगा कि इस सीरीज के दौरान क्या पुजारा की कमी भारतीय टीम को खलती है।