
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच तक 117 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। इस दौरान बेन डकेट अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। दूसरे सेशन में भी दोनों बल्लेबाजों का तेजी से रन बटोरना जारी रहा और जल्द ही 150 रनों का स्कोर पार कर लिया। इस तरह डकेट और क्रॉली की सलामी जोड़ी ने नया इतिहास रच दिया।
टूट गया 82 साल पुराना कीर्तिमान
दरअसल, जैक क्रॉली और बेन डकेट ने मिलकर टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का 82 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। इससे पहले भारत के खिलाफ चौथी पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ओपनर एलन राय और जेफरी स्टॉलमेयर के नाम था। एलन राय और जेफरी स्टॉलमेयर ने साल 1953 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में पहले विकेट के लिए नाबाद 142 रनों की साझेदारी की थी।
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
- 188 - जैक क्रॉली और बेन डकेट (इंग्लैंड), लीड्स, 2025
- 142* - एलन राय और जेफरी स्टॉलमेयर (वेस्टइंडीज), त्रिनिदाद, 1953
- 131 - गैरी स्टीड और मैथ्यू हॉर्न (न्यूजीलैंड), अहमदाबाद, 1999
- 125 - ब्रायन बोलस और जिमी बिंक्स (इंग्लैंड), मुंबई, 1964
दूसरे सेशन में इंग्लैंड के ओपनर तेजी से रन बटोरने में लगे थे कि तभी 41वे ओवर में बारिश का आगमन हो गया। बारिश के कारण खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। हालांकि, इसके बाद जब खेल फिर से शुरू हुआ तो भारत को पहली सफलता हाथ लगी। जैक क्रॉली के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रॉली (65) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह इंग्लैंड की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी 188 रन के स्कोर पर टूट गई। इसके बावजूद नया रिकॉर्ड देखने को मिला।
चौथी पारी में 5वीं सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी पिछले 25 सालों में टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली सलामी जोड़ी बन गई है। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के 173* रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
टेस्ट की चौथी पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
- 250* - गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुयाना, 1984
- 213 - सुनील गावस्कर और चेतन चौहान बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1979
- 208 - माइकल स्लेटर और मार्क टेलर बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 1995
- 203 - माइकल एथरटन और ग्राहम गूच बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1991
- 188 - जैक क्रॉली और बेन डकेट बनाम भारत, लीड्स, 2025
- 173* - डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्बेन, 2017
- 161 - दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने बनाम न्यूजीलैंड, गॉल, 2019