Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा है मामला

युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को समन भेजा है। ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में यह समन भेजा गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 16, 2025 12:47 pm IST, Updated : Sep 16, 2025 01:09 pm IST
Yuvraj Singh- India TV Hindi
Image Source : BCCI/IPL युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने युवराज सिंह को समन जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने युवराज सिंह को ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धनशोधन मामले में 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। गैरकानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भारतीय क्रिकेट के दो पूर्व खिलाड़ियों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को समन जारी किया है। रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।

ED जांच में जुटी

इससे पहले इसी मामले में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन और सुरेश रैना को भी ED पूछताछ के लिए बुला चुकी है। माना जा रहा है कि एजेंसी इन खिलाड़ियों से ऐप से जुड़े लेन-देन और संभावित आर्थिक गतिविधियों को लेकर जानकारी जुटाएगी। ED की जांच फिलहाल शुरुआती चरण में है और एजेंसी का फोकस इस बात पर है कि क्या खिलाड़ियों का नाम या छवि इस गैरकानूनी ऐप के प्रमोशन या किसी अन्य तरीके से इस्तेमाल किया गया था।

बेटिंग ऐप्स से जुड़ा है मामला

ED ने बताया कि उथप्पा, युवराद सिंह और एक्टर सोनू सूद को अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इनसे मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज किए जाएंगे। यह जांच गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों रुपये का निवेश ठग लिया या बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की। जानकारी के अनुसार, 1xBet नामक यह प्लेटफॉर्म एक ग्लोबल बुकी के तौर पर काम करता है, जो पिछले 18 सालों से इस इंडस्ट्री में है। कंपनी की वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध है। यह ऐप हजारों खेल इवेंट्स पर बेटिंग लगाने की सुविधा देती है।

गौरतलब है कि युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा दोनों ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, दोनों खिलाड़ी इस साल जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली गई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में खेलते नजर आए थे। युवी और उथप्पा इंडिया चैंपियंस टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। 

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2025: सुपर-4 के लिए टीम इंडिया ने किया सबसे पहले क्वालीफाई, एक मैच अभी बाकी

एशिया कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान! झटका देने की तैयारी में ICC, अब तो होगी और भी बदनामी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement