
India vs England Leeds Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतेगी या फिर हारेगी, ये तो बाद में तय होगा, लेकिन इससे पहले ही अंग्रेजों के लिए एक बुरी खबर सामने आ गई है, जो आगे चलकर उनके लिए काफी ज्यादा मुसीबत वाली साबित होगी। इंग्लैंड की टीम अगर लीड्स टेस्ट जीत गई तो भी उसे नुकसान होगा और अगर हारी तो फिर तो कहना ही क्या। जल्द ही आईसीसी इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर बड़ा एक्शन ले सकता है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। यानी इस पूरे टूर्नामेंट पर आईसीसी की कड़ी नजर रहती है। साथ ही अगर मैच के दौरान कोई टीम समय बर्बाद करती है तो उस पर भी एक्शन लिया जाता है। अब इंग्लैंड की टीम इसी दायरे में आ गई है। लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान चौथे दिन समय की बर्बादी को लेकर अंपायर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को वार्निंग दी। खास बात ये है कि ये दूसरी चेतावनी थी, जो टीम के लिए घातक साबित हो सकती है।
पिछले चक्र में भी इंग्लैंड की थी ऐसी ही कहानी
इंग्लैंड की टीम फील्डिंग करते वक्त समय की बर्बादी के लिए खूब अच्छी तरह से जानी और पहचानी जाती है। पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की बात की जाए तो उसमें इंग्लैंड की टीम को 22 अंकों का नुकसान समय की बर्बादी के कारण हुआ था, जो आईसीसी की ओर से पेनाल्टी लगाई गई थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का एक मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाते हैं, यानी पिछले सीजन इंग्लैंड ने करीब दो मैच जीतने के बराबर अंक तो यूं ही अपनी लापरवाही में गवां दिए। अब जबकि नया चक्र शुरू हो गया है तो फिर से वही कहानी सामने होती हुई नजर आ रही है।
मैच खत्म होने के बाद आईसीसी की ओर से लिया जा सकता है फैसला
वैसे तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में कौन सी टीम आगे रहेगी और कौन सी पीछे, इसका फैसला पीसीटी यानी जीत प्रतिशत के आधार पर होता है, लेकिन अंकों का भी अपना अहम योगदान होता है। इंग्लैंड को दो बार बार्निंग दी गई है, यानी उस पर कुछ ना कुछ जुर्माना लगाया जाना करीब करीब तय है। मैच के बाद आईसीसी इस पर फैसला करेगा। यानी इंग्लैंड का नुकसान तय है, कितना होगा, ये जरूर देखना होगा। वहीं टीम इंडिया के साथ अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर पांचवें दिन भी भारतीय टीम ने समय से गेंदबाजी की तो उस पर जुर्माने का कोई मामला नहीं बनेगा।