Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इतिहास रचने से एक मैच दूर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, T20 क्रिकेट में कर देगा ऐसा कारनामा

इतिहास रचने से एक मैच दूर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, T20 क्रिकेट में कर देगा ऐसा कारनामा

टी20 क्रिकेट में अभी तक 200 या उससे ज्यादा टी20 मैचों में सिर्फ चार खिलाड़ी ही कप्तानी कर पाए हैं। अब इस लिस्ट में फॉफ डु प्लेसिस का नाम शामिल होने से सिर्फ एक मैच दूर है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 15, 2025 13:20 IST, Updated : Jun 15, 2025 13:25 IST
फॉफ डु प्लेसिस
Image Source : TWITTER फॉफ डु प्लेसिस

फॉफ डु प्लेसिस की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। इस समय वह मेजर लीग क्रिकेट 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने अपना मुकाबला पहला एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ तीन रन से जीता था। अब MLC 2025 में टेक्सास के दूसरे मैच में ही डु प्लेसिस इतिहास रच देंगे। वह कप्तान के तौर पर 200वां टी20 मैच खेलने से सिर्फ एक मैच दूर हैं।

200 टी20 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले बनेंगे पहले कप्तान

मेजर क्रिकेट लीग 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स की टीम 16 जून को लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इस मैच में कप्तान के तौर पर उतरते ही फॉफ डु प्लेसिस कैप्टन के तौर पर 200वां टी20 मुकाबला खेल लेंगे। इसी के साथ वह साउथ अफ्रीका की तरफ से 200 टी20 मैच खेलने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। उनसे पहले कोई भी साउथ अफ्रीकी कप्तान ऐसा नहीं कर पाया है।

ऐसा करने वाले बनेंगे कुल पांचवें कप्तान

ओवरऑल वह 200 या उससे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले कुल पांचवें कप्तान बनेंगे। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (331 मैच), रोहित शर्मा (225 मैच), डैरेन सैमी (208), जेम्स विन्स (208) ही 200 से ज्यादा टी20 मैचों में कप्तानी कर पाए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 331 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है।

फॉफ डु प्लेसिस टी20 क्रिकेट में जीत चुके हैं 100 से ज्यादा मैच

फॉफ डु प्लेसिस ने अभी तक टी20 क्रिकेट के 199 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 103 में जीत दर्ज की और 88 मुकाबले हारे हैं। 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है और 2 मैच टाई रहे हैं। वह दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते हैं। वह साउथ अफ्रीकी टीम की कमान भी संभाल चुके हैं और आईपीएल में वह आरसीबी के कैप्टन भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

'किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ पारी', एडन माक्ररम की बैटिंग का मुरीद हुआ अंग्रेज दिग्गज

WTC फाइनल जीतने के बाद टेम्बा बावुमा ने खोली ऑस्ट्रेलिया की पोल, प्लेयर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement