
साउथ अफ्रीका की टीम ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी में इतिहास रच दिया। अफ्रीकी टीम WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर खिताब जीतने में कामयाब रही। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 27 साल के बाद ICC ट्रॉफी अपने नाम की। WTC फाइनल मैच खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स ने उनकी टीम को स्लेज करने के लिए चोक वर्ड का इस्तेमाल किया था।
टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स पर लगाया बड़ा आरोप
बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर बावुमा ने कहा कि जब उनकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स उन्हें चोक-चोक वर्ड का इस्तेमाल करके स्लेज कर रहे थे। बावुमा ने एक ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को ये कहते सुना कि उनके बल्लेबाज टेस्ट मैच के चौथे दिन फिर से चोक कर जाएंगे। वह 60 रन के अंदर अपने सभी विकेट गंवा देंगे। बावुमा ने बताया कि उनकी टीम बहुत विश्वास और बहुत सारे संदेह के साथ खेलने के लिए आई थी। वह फाइनल में पहुंचे और जिस रास्ते से हम आए, उस पर लोग संदेह कर रहे थे। लेकिन इस जीत के साथ उनकी टीम ने उन सभी को करारा जवाब दिया है जो उन्हें कमजोर समझ रहे थे।
एडन मार्करम जिन्होंने WTC 2025 के फाइनल में शानदार शतक लगाया, उन्होंने उम्मीद जताई है कि दक्षिण अफ्रीका के लिए चोक शब्द का इस्तेमाल फिर कभी नहीं किया जाएगा। मार्करम ने कहा कि जीत हासिल करना और 'चोकर्स' टैग को हटाना टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी।
दक्षिण अफ्रीका को क्यों कहा जाता है चोकर
दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले आखिरी ICC ट्रॉफी 1998 में जीती थी। उसके बाद से टीम कई बार ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने में कामयाब हुई थी लेकिन कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाई। इस वजह से उन्हें चोकर्स का टैग दे दिया गया। लेकिन अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतकर उन्होंने ये टैग हटा दिया है।
यह भी पढ़ें
एक गेंद पर ही 3 बार रन आउट होने से बचे बल्लेबाज, फील्डर्स हुए नाकाम; अश्विन ने दिया ऐसा रिएक्शन
जिस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने किया था बाहर, उसने अब MLC में मचाया तहलका, लगाए 11 छक्के