Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप टीम में अपना नाम देख सरप्राइज है ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर, कहा- उम्मीद नहीं थी

वर्ल्ड कप टीम में अपना नाम देख सरप्राइज है ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर, कहा- उम्मीद नहीं थी

वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस का नाम भी शामिल हैं। वर्ल्ड कप टीम में खुद का नाम देखकर हैरिस काफी हैरान हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 06, 2025 02:12 pm IST, Updated : Sep 06, 2025 02:13 pm IST
Grace Harris- India TV Hindi
Image Source : AP ग्रेस हैरिस

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने माना है कि महिला ODI वर्ल्ड कप के लिए टीम में उनका सिलेक्शन उनके लिए एक बड़ा सरप्राइज है। हैरिस ने आखिरी बार मार्च 2024 में ODI मुकाबला खेला था, इसके बावजूद उन्हें भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होने वाले आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

हैरिस ने कहा cricket.com.au से बातचीत में कहा कि सच कहूं तो वर्ल्ड कप में चयन उनके लिए एक बड़ा सरप्राइज है। साल की शुरुआत में मुझे लगा था कि ODI टीम का हिस्सा नहीं बन पाऊंगी क्योंकि हाल के दिनों में उन्हें ODI मैचों में जगह नहीं मिल रही थी। कई और खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे और उनका चयन भी सही होता। ऐसे में उन्हें अगर टीम से बाहर कर दिया जाता, तो भी हैरानी नहीं होती। लेकिन उन्हें खुशी है कि अब वह इस वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं।

मौके की तलाश में ग्रेस हैरिस

ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 सितंबर को भारत रवाना होगी, जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद वर्ल्ड कप का आगाज होगा। हैरिस का मानना है कि अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह मिडिल या लोअर ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका निभाकर बड़ा असर छोड़ सकती हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी ODI टीम शायद सबसे संतुलित और दमदार है। अगर वह टीम की लिस्ट देखती हैं तो खुद से पूछती हैं कि उनके लिए जगह किसकी जगह बनेगी? पिछले दो साल से यह टीम लगातार हावी रही है। हमारे पास पेस, स्पिन और बल्लेबाजी सभी स्किल्स का बेहतरीन संयोजन है और हम नंबर 8 तक बल्लेबाजी करते हैं।

भारत में खेलना बड़ा अनुभव होगा

हैरिस ने आगे कहा कि उनके लिए भारत में ट्रेनिंग करना भी बड़ा अनुभव होगा। अगर मौका मिला तो वह उसे दोनों हाथों से भुनाना चाहेंगी। पिछली बार 2022 में वह न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में गई थी, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इस बार वह चाहती हैं कि मैदान पर उतरकर टीम के लिए योगदान दें।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement