Saturday, July 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड का सिर्फ एक बल्लेबाज ही लगा पाया तिहरा शतक, 35 साल पहले किया था ऐसा

भारत के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड का सिर्फ एक बल्लेबाज ही लगा पाया तिहरा शतक, 35 साल पहले किया था ऐसा

ग्राहम गूच भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 35 साल पहले ये कमाल किया था।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 12, 2025 13:33 IST, Updated : Jun 12, 2025 13:38 IST
ग्राहम गूच
Image Source : ICC FACEBOOK ग्राहम गूच

भारत और इंग्लैंड के बीच 1932 से टेस्ट मुकाबले हो रहे हैं। तब से लेकर अब तक इंग्लैंड का केवल एक ही बल्लेबाज भारत के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक जड़ पाया है और वह ग्राहम कूच हैं। उन्होंने 1990 में भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में 333 रनों की पारी खेली थी और इंग्लैंड की टीम को 247 रनों से भारी-भरकम जीत दिलाई थी।

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 653 रन

भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 653 रन बनाकर पारी घोषित की थी, तब इंग्लैंड के लिए ग्राहम गूच ने 333 रनों की पारी बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 43 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा एलन लैब (139 रन) और रॉबिन स्मिथ (100 रन) ने भी शतक लगाए। इन खिलाड़ियों की वजह से ही इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।

शास्त्री और अजहरुद्दीन ने खेली थीं शतकीय पारियां

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और 454 रन बनाए। रवि शास्त्री (100 रन) और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (121 रन) ने शतक लगाए। वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 272 रन बनाकर पारी घोषित की थी। दूसरी पारी में भी ग्राहम गूच ने शतक लगाते हुए 123 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा और इसी वजह से पूरी टीम सिर्फ 224 रनों पर सिमट गई और इस तरह से मैच में भारतीय टीम को करारी हार का मुंह देखना पड़ा।

ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ बनाए 1700 से ज्यादा टेस्ट रन

ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 1979 में खेला था। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ कुल 19 टेस्ट मैचों में 1725 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से पांच शतक और 8 अर्धशतक निकले। भारत के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने कुल 209 चौके और 10 छक्के भी जड़े।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज

Image Source : ICC FACEBOOK
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement