Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: सिडनी की पिच पर क्या बल्लेबाजों का दिखेगा कमाल या गेंदबाज रहेंगे हावी? जानें क्या कहती है Pitch रिपोर्ट

IND vs AUS: सिडनी की पिच पर क्या बल्लेबाजों का दिखेगा कमाल या गेंदबाज रहेंगे हावी? जानें क्या कहती है Pitch रिपोर्ट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। कंगारू टीम ने शुरुआती 2 मैचों को अपने नाम करने के साथ सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर रखी है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 24, 2025 07:09 pm IST, Updated : Oct 24, 2025 07:09 pm IST
IND vs AUS 3rd ODI Sydney- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते वह पहले ही सीरीज को गंवा चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश अब तीसरे वनडे मैच को जीतकर अपना सम्मान बचाने की होगी। सिडनी के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में सभी की नजरें पिच पर भी रहने वाली हैं, जहां पर पिछले कुछ मैचों को देखा जाए तो उसमें बल्लेबाज काफी हावी दिखाई दिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का इस ग्राउंड पर रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन देखने को मिला है।

बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की पिच

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। यहां पर खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 250 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रही। वहीं इसमें से 2 बार 300 से अधिक का स्कोर बनते हुए देखने को मिला है। वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ यहां पर स्पिनर्स को थोड़ी मदद पिच से मिल सकती है, ऐसे में टारगेट का पीछा करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 168 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 96 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम 64 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब रही है।

टीम इंडिया का है सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी खराब रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 22 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 19 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना किया है और इसमें से सिर्फ 2 ही मुकाबलों में वह जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं, जबकि 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच रद्द रहा है। भारतीय टीम ने साल 2008 और 2016 में सिडनी के मैदान पर खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद खेले गए तीन वनडे मैचों में यहां पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें

मोहसिन नकवी ने की एक और नीच हरकत, ACC हेडक्वार्टर से गायब की एशिया कप की ट्रॉफी!

ICC Rankings: तीसरा वनडे हारी तो ऑस्ट्रेलिया को होगा डबल नुकसान, आईसीसी रैंकिंग में चली जाएगी नीचे

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement