
Virat Kohli Record in CHampions Trophy History: विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कोहली ने एक मजबूत पारी खेली। जब शुभमन गिल और रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए, तब विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मोर्चा संभाला और भारतीय टीम को संकट से बाहर निकालने का काम किया। अब चैंपियंस ट्रॉफी में वे भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में क्रिस गेल ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 17 मैच खेलकर 791 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर महेला जयवर्धने का नंबर आता है। उन्होंने 22 मैच चैंपियंस ट्रॉफी में खेलकर 742 रन बनाए हैं। इसके बाद नंबर आता है शिखर धवन का। शिखर धवन अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। लेकिन अब विराट कोहली ने इस कुर्सी पर कब्जा कर लिया है।
विराट कोहली ने शिखर धवन को पछाड़ा
शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैच खेलकर 701 रन बनाए थे। लेकिन अब विराट कोहली के इससे ज्यादा रन हो गए हैं। शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाने का काम किया है। बात अगर विराट कोहली की करें तो उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक लगा दिए हैं। अब विराट कोहली के पास मौका है कि वे क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड ध्वस्त करें, वे उनसे कुछ ही रन पीछे हैं।
विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ बनाई साझेदारी
विराट कोहली तीन नंबर पर उस वक्त क्रीज पर आए जब शुभमन गिल केवल आठ रन बनाकर आउट हो गए थे। उस वक्त टीम का स्कोर केवल 30 ही रन था। कोहली ने पहले रोहित शर्मा का साथ निभाया। लेकिन जब टीम का स्कोर 43 रन था और रोहित शर्मा 28 रन पर खेल रहे थे, तभी वे आउट हो गए। लेकिन मोर्चा संभाला विराट कोहली ने। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ पारी का संभाला। पहले उन्होंने शिखर धवन को पीछे किया और इसके कुछ ही देर बाद अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। हालांकि जब श्रेयस अय्यर 45 रन पर खेल रहे थे, तभी उन्हें भी पवेलियन वापस लौटना पड़ा, लेकिन विराट कोहली एक छोर संभाले रहे।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: विराट कोहली ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी, ODIs में अभी भी ये खिलाड़ी टॉप पर