Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज रचेगा इतिहास, विवियन रिचर्ड्स की करेगा बराबरी, वॉर्नर छूट जाएंगे पीछे

IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज रचेगा इतिहास, विवियन रिचर्ड्स की करेगा बराबरी, वॉर्नर छूट जाएंगे पीछे

IND vs ENG: वनडे सीरीज में 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे। इस सीरीज के जरिए अंग्रेज बल्लेबाज करीब 15 महीने बाद 50 ओवर फॉर्मेट में वापसी करेगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 04, 2025 17:39 IST, Updated : Feb 04, 2025 17:39 IST
IND vs ENG
Image Source : GETTY इंग्लैंड क्रिकेट टीम

IND vs ENG: 5 मैचों की T20I सीरीज 4-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। अब भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से नागपुर में वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज में जहां एक तरफ भारत की ओर से रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी खेलते नजर आएंगे तो वहीं, इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर और जो रूट जैसे बड़े सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे। जो रूट भारत के खिलाफ T20I सीरीज का हिस्सा नहीं थे लेकिन वनडे सीरीज में वह शिरकत करते नजर आएंगे। पिछले साल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जो रूट से इंग्लिश फैंस को वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि इस सीरीज के तुरंत बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा।

जो रूट रच सकते हैं इतिहास

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज के जरिए जो रूट लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करेंगे। रूट ने अपना आखिरी वनडे मैच नवंब 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। तब से ही वह 50 ओवर क्रिकेट से दूर हैं। अब वह सीधा भारत के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे। इस सीरीज पहले मैच में रूट के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा। अगर रूट भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्धशतक जड़ देते हैं, तो वह ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में महान एलन बॉर्डर (6524), एजाज अहमद (6564) और ग्रांट फ्लॉवर (6571) जैसे दिग्गजों को पछाड़ देंगे। 

रूट का शानदार है ODI करियर

जो रूट ने 171 वनडे मैचों में 47.60 के औसत से 6522 रन बनाए हैं। इसमें 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। यही नहीं, अर्धशतक जड़ते ही वह ODI में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामलें में डेविड वॉर्नर (55) को पीछे छोड़ देंगे और विवियन रिचर्ड्स (56) तथा शिखर धवन (56) की बराबरी कर लेंगे। 

भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे) 

  • भारत बनाम इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा ODI: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा ODI: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें:

SL vs AUS, 2nd Test: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, भारत में किस चैनल पर देख पाएंगे मुकाबला

IND vs ENG ODI LIVE Streaming: कब, कहां और किस चैनल पर आएंगे LIVE मैच, नोट कीजिए टाइम और डेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement