IND vs PAK: भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 5 अक्टूबर को खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 88 रनों से मुकाबला जीतने के साथ टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत भी हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला जिसमें पूरी टीम 247 रन बनाकर सिमट गई, लेकिन गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ ने अपना कमाल दिखाते हुए पाकिस्तानी महिला टीम को 159 रनों से पर समेट दिया। वहीं इस जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी बयान सामने आया जिसमें उन्होंने बल्लेबाजों के प्रदर्शन के सवाल का जवाब भी दिया।
ये मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 88 रनों से जीत हासिल करने के बाद पोस्ट मैच प्रेंजेटेशन में कहा कि मैं इस मैच में जीत के बाद काफी खुश हूं, हम सभी के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण था और मुझे यकीन है कि घर पर भी सभी खुश होंगे। हमारी गेंदबाजी शानदार रही। क्रांति ने वाकई अच्छी गेंदबाजी की, वह बेहतरीन थी और रेणुका ने उसे सफलता दिलाने में मदद की। हमने कई मौके बनाए, दुर्भाग्य से हमने उन्हें गंवा दिया, लेकिन अंत में जब आप जीतते हैं तो आपको खुशी होती है। यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं थी, हम लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम कितने रन बना सकते हैं। ऋचा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और हमें महत्वपूर्ण 30 रन दिए। अब हम भारत वापस जा रहे हैं, हम जानते हैं कि वहाँ की पिचें कैसी होती हैं, हम संयोजन देखेंगे और हमें किस टीम के साथ खेलना है।
टीम इंडिया को अब अगले मैच में साउथ अफ्रीका महिला टीम का करना है सामना
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में मिली जीत के बाद अब टीम इंडिया वापस स्वदेश लौटेगी, जिसमें उसे अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ 9 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेलना है। प्वाइंट्स टेबल में अभी भारतीय महिला टीम 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें उन्हें अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें