भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच में वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले के दौरान तीसरे अंपायर के एक फैसले को लेकर काफी बवाल देखने को मिला। इस मैच में भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 247 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी महिला टीम ने अपना पहला विकेट 6 के स्कोर पर मुनीबा अली के रूप में गंवाया जो अपनी लापरवाही के चलते रन आउट हो गई। मुनीबा को जब तीसरे अंपायर ने आउट दिया तो उसके बाद पाकिस्तानी टीम की तरफ से काफी बवाल देखने को मिला जिसमें उनकी कप्तान फातिमा सना काफी देर तक बाउंड्री के पास खड़े होकर चौथे अंपायर से बहस करते हुए नजर आईं।
मुनीबा ने अपना बल्ला पहले अंदर रखा फिर उठा लिया
पाकिस्तान टीम की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद जो भारत की तरफ से क्रांति गौड़ ने फेंकी थी, उसपर मुनीबा अली ने सीधा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके पैड से टकराकर स्लिप की तरफ चली गई। इस दौरान मुनीबा जो क्रीज से थोड़ा आगे खड़े होकर खेल रही थी उन्होंने वापस बल्ला क्रीज के अंदर तो रखा लेकिन जब गेंद विकेट पर लगी उस समय उन्होंने उसे उठा लिया। दीप्ति शर्मा जो स्लिप पर फील्डिंग कर रही थी उन्होंने गेंद को पकड़ने के साथ उसे तुरंत विकेट पर मारने के साथ रन आउट के लिए अपील कर दी। तीसरे अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो उसमें मुनीबा का बल्ला क्रीज के अंदर नहीं रखा हुआ था, जिसके चलते उन्हें आउट करार दिया गया।
पाकिस्तानी कप्तान ने फैसले को लेकर की चौथे अंपायर से बहस
मुनीबा अली को जैसे ही तीसरे अंपायर ने रन आउट करार दिया उसके बाद पाकिस्तानी टीम के कैंप में काफी हलचल देखने को मिली जिसमें कई खिलाड़ी और टीम का सपोर्ट स्टाफ इस फैसले को लेकर नाराज नजर आया। वहीं पाकिस्तानी टीम की कप्तान फातिमा सना ने बाउंड्री लाइन के पास आकर पहले जहां मुनीबा अली को मैदान के अंदर रुकने का इशारा किया तो वहीं वह चौथे अंपायर से इस फैसले को लेकर बहस भी करते हुए नजर आईं। हालांकि बाद में उन्हें तीसरे अंपायर के फैसले को स्वीकार करना पड़ा।
ये भी पढ़ें