Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: प्लेयर्स को इस वजह से अचानक छोड़ना पड़ा मैदान, अंपायर्स ने लिया 15 मिनट खेल रोकने का फैसला

IND vs PAK: प्लेयर्स को इस वजह से अचानक छोड़ना पड़ा मैदान, अंपायर्स ने लिया 15 मिनट खेल रोकने का फैसला

IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच में कोलंबो के मैदान पर खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान मच्छरों के उत्पात के चलते खेल को 15 मिनट तक रोक दिया गया था।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 05, 2025 06:21 pm IST, Updated : Oct 05, 2025 06:21 pm IST
India vs Pakistan- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम पाकिस्तान, वनडे वर्ल्ड कप मैच

भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में टीम इंडिया की पारी के दौरान अंपायर्स को अचानक 15 मिनट के लिए खेल रोकने का फैसला लेना पड़ा, जबकि इसके पीछे ना तो बारिश और ना ही खराब मौसम कारण था। दरअसल मैदान पर मच्छरों का काफी ज्यादा उत्पात देखने को मिल रहा है, जिसके चलते प्लेयर्स काफी परेशान हो रहे हैं। अंपायर्स ने इस परेशानी से निपटने के लिए खेल को 15 मिनट तक रोकने का फैसला लिया ताकि कीटनाशक का छिड़काव किया जा सके।

कीटनाशक के छिड़काव के बाद भी कम नहीं हुई परेशान

भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें टीम इंडिया की तरफ से बल्ले से कोई खास प्रदर्शन तो देखने को नहीं मिला। वहीं इस मैच में मच्छरों के चलते बल्लेबाजी करते समय भारतीय टीम के प्लेयर्स काफी परेशानी में भी दिखाई दिए। इसको लेकर टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मैदानी अंपायर्स से बात भी की थी। वहीं कीटनाशक के छिड़काव के बाद जब खेल को दुबारा शुरू किया गया तो हालात में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला जिसमें मच्छर काफी अधिक संख्या में पिच के आसपास साफतौर पर देखने को मिल रहे थे।

स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से किया निराश

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों से सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, जिसमें सबसे ज्यादा नजरें स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर टिकी हुई थी। हालांकि दोनों ने ही इस मामले में निराश किया, जिसमें स्मृति मंधाना जहां सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गईं तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 19 रनों की पारी देखने को मिली। हरलीन देओल ने जरूर इस मैच में 46 रनों की पारी खेली, इसके अलावा प्रतिका रावल के बल्ले से 31 रनों की पारी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: पाकिस्तानी टीम की कप्तान ने टॉस के समय कर दी खुलेआम बेईमानी, VIDEO सामने आते ही खुल गई पूरी पोल

IND W vs PAK W: ना मिलाए हाथ और ना ही की बात, हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान को नहीं दिया कोई भाव

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement