Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 12 रन दूर रह गईं स्मृति मंधाना, पाकिस्तानी कप्तान की गेंद पर खा गईं गच्चा

वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 12 रन दूर रह गईं स्मृति मंधाना, पाकिस्तानी कप्तान की गेंद पर खा गईं गच्चा

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 05, 2025 04:22 pm IST, Updated : Oct 05, 2025 04:24 pm IST
smriti mandhana- India TV Hindi
Image Source : AP स्मृति मंधाना

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्लेइंग इलेवन में अमनजोत कौर की जगह रेणुका सिंह ठाकुर को मौका दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को स्मृति मंधाना के रूप में जल्दी ही झटका लग गया था।

स्मृति मंधाना ने बनाए सिर्फ 23 रन

स्मृति मंधाना ने मैच में 32 गेंदों में कुल 23 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। वह पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना की गेंद पर पूरी तरह से बीट हो गईं। इसके बाद अंपायर ने उन्हें LBW आउट दिया। फिर उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया, जो बेकार गया। क्योंकि थंर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और उन्हें आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। अगर मंधाना मैच में 12 रन और बना लेती, तो वह महिला वनडे क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन जाती, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 12 रन दूर मंधाना

स्मृति मंधाना ने साल 2025 में पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी की धमक दिखाई है और खूब रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने कुल दो शतक लगाए थे। वह महिला वनडे क्रिकेट में साल 2025 में कुल 959 रन बना चुकी हैं। जबकि महिला वनडे क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्लेंडा क्लार्क के नाम है। उन्होंने साल 1997 में महिला वनडे क्रिकेट में कुल 970 रन बनाए थे। अब भारत की स्मृति मंधाना इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 12 रन दूर हैं। महिला वर्ल्ड कप के आने वाले मैचों में वह आसानी से रिकॉर्ड को चकनाचूर कर सकती हैं।

स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम के लिए लगाए 13 शतक

स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2013 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बनी हुई हैं। उन्होंने अभी तक 110 वनडे मैचों में कुल 4919 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तानी टीम की कप्तान ने टॉस के समय कर दी खुलेआम बेईमानी, VIDEO सामने आते ही खुल गई पूरी पोल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम खेलेगी इतने ODI और T20I मैच, जानें पूरा शेड्यूल और मैच टाइमिंग

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement