आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला। उम्मीद के अनुसार टीम इंडिया इस मैच को 88 रनों से अपने नाम करने के साथ टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल करने में भी कामयाब रही। भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम को डकवर्थ लुईस के नियमानुसार 59 रनों से मात दी थी। वहीं टीम इंडिया की इस मैच में जीत के साथ महिला वनडे वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में भी खलबली देखने को मिली है, जिसमें भारतीय टीम सीधे पहले नंबर पर पहुंच गई है।
भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे से सीधे पहले नंबर पर पहुंची
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खेल रही भारतीय टीम का अभी तक दोनों ही मुकाबलों में मैदान पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में जहां पहले चौथे नंबर पर थी तो वहीं अब सीधे नंबर-1 की पोजीशन पर पहुंच गई है। भारतीय टीम के जहां 2 मैचों में चार अंक हो गए हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट 1.515 का है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अब 2 मैचों में तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और उनका नेट रनरेट 1.780 का है। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर इंग्लैंड और बांग्लादेश महिला टीम 2-2 अंकों के साथ है।
पाकिस्तान महिला टीम का हुआ बेड़ा गर्क
भारत के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के साथ पाकिस्तानी महिला टीम की स्थिति प्वाइंट्स टेबल में काफी खराब देखने को मिल रही है, जिसमें उन्हें टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तानी महिला टीम अभी छठे नंबर पर है जिसमें उनका नेट रनरेट -1.777 का है, वहीं अभी सबसे अंतिम पायदान पर साउथ अफ्रीका महिला टीम है, जिनको अपने पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 7वें नंबर पर न्यूजीलैंड महिला टीम जबकि प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर 2 मैचों में एक अंक के साथ श्रीलंका की टीम काबिज है।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: मुनीबा अली MCC नियमों के अनुसार रन आउट थी या नहीं? जानें क्या कहता है नियम