Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: मुनीबा अली MCC नियमों के अनुसार रन आउट थी या नहीं? जानें क्या कहता है नियम

IND vs PAK: मुनीबा अली MCC नियमों के अनुसार रन आउट थी या नहीं? जानें क्या कहता है नियम

IND vs PAK: भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाज मुनीबा अली को तीसरे अंपायर द्वारा दिए गए रन आउट के फैसले को लेकर काफी बवाल देखने को मिला, जिसमें पाकिस्तानी टीम की कप्तान फातिमा सना काफी नाराज नजर आईं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 05, 2025 09:20 pm IST, Updated : Oct 05, 2025 09:20 pm IST
IND vs PAK Womens ODI World Cup Match- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम पाकिस्तान, महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम की ओपनिंग बल्लेबाज मुनीबा अली के तीसरे अंपायर द्वारा दिए गए रन आउट फैसले को लेकर काफी विवाद देखने को मिला। मुनीबा अली को जब आउट दिया गया तो उसके बाद पाकिस्तानी टीम के कई प्लेयर्स काफी नाराज दिखाई दिए तो वहीं उनकी कप्तान बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर चौथे अंपायर से इस फैसले का विरोध करते हुए नजर आईं। वहीं मुनीबा के फैसले को लेकर क्रिकेट के नियमों पर भी चर्चा काफी तेजी से देखने को मिल रही है, जिसके बाद एमसीसी नियमों के अनुसार देखा जाए तो मुनीबा को लेकर तीसरे अंपायर द्वारा दिया गया फैसला पूरी तरह से सही है।

क्या कहता है मुनीबा अली के मामले में एमसीसी का नियम

मुनीबा अली के रन आउट फैसले को लेकर क्रिकेट के नियम बनाने वाले सर्वोच्च संस्था मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब के नियम में खेल की कंडीशन के अनुसार देखा जाए तो उसमें नियम संख्या 30.1 के अनुसार बल्लेबाज को तब तक आउट ऑफ ग्राउंड माना जाएगा जब तक कि उसके शरीर या बल्ले का कोई हिस्सा उस छोर पर पॉपिंग क्रीज के पीछे ग्राउंडेड न हो।

वहीं इसके बाद नियम संख्या 30.2 को देखा जाए तो उसमें बल्लेबाज को उस समय आउट ऑफ ग्राउंड नहीं माना जाएगा यदि वह पॉपिंग क्रीज की ओर या उससे आगे दौड़ते या डाइव लगाते समय बाहर अपने शरीर या बल्ले का कोई हिस्सा ग्राउंडेड होने के बाद ग्राउंड और उसके शरीर या बल्ले के किसी हिस्से के बीच, या बल्ले और बल्ले के बीच संपर्क टूट जाता है। चूंकि मुनीबा अली ना तो दौड़ रही थी और न ही डाइव कर रही थी, इसलिए उन्हें आउट ऑफ ग्राउंड माना गया और नियमों के अनुसार सही फैसला तीसरे अंपायर ने लिया है। यह नियम जब बल्लेबाज़ दौड़ रहा हो या डाइव कर रहा हो उसके बारे में है। मुनीबा के मामले में वह दोनों में से कुछ भी नहीं कर रही थी और वह खड़ी थी जिसमें गेंद अभी भी खेल में होने के बावजूद उन्होंने खुद को पॉपिंग क्रीज के अंदर नहीं किया।

दीप्ति शर्मा ने किया था मुनीबा अली को रन आउट

पाकिस्तानी टीम की पारी के चौथे ओवर के दौरान क्रांति गौड़ की गेंद पर मुनीबा अली पॉपिंग क्रीज से थोड़ा आगे खड़े होकर बल्लेबाजी कर रही थी, जिसमें ओवर की आखिरी गेंद उनके पैड पर लगकर सीधे स्लिप पर चली गई। इस दौरान क्रांति ने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील की लेकिन दीप्ति शर्मा ने सर्तकता दिखाते हुए गेंद को पकड़ने के साथ उसे तुरंत विकेट पर थ्रो कर दिया, जिससे मुनीबा ने जिन्होंने पहले अपना बैट अंदर रखा उन्होंने उसे गेंद जब विकेट पर लगी उस समय उठा लिया था और वह उस समय पॉपिंग क्रीज से बाहर भी खड़ी हुई थी।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK मैच में हुआ बवाल, मुनीबा अली के आउट पर पाकिस्तानी टीम की अंपायर से हुई कहासुनी; देखें VIDEO

IND vs PAK: प्लेयर्स को इस वजह से अचानक छोड़ना पड़ा मैदान, अंपायर्स ने लिया 15 मिनट खेल रोकने का फैसला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement