Saturday, May 11, 2024
Advertisement

एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, इस दिन खेला जाएगा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल कई मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले भी शामिल हैं।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Published on: July 07, 2023 14:02 IST
India vs Pakistan- India TV Hindi
Image Source : TWITTER बीसीसीआई और पीसीबी

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर और सितंबर के महीने में किया जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप के ठीक पहले एशिया कप आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा। इन दोनों टूर्नामेंट में सभी फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप में भी भिड़ेंगी। हालांकि इसका शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। लेकिन क्या आप जातने हैं कि एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला खेला जाएगा। 

इस दिन होगा भारत बनाम पाकिस्तान का मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का हर फैन को बेसब्री से इंतजार रहता है। दोनों टीमें साल में बहुत कम बार ही आपस में मैच खेलती हैं। लेकिन इस साल दोनों टीमों के बीच काफी मुकाबले खेले जा सकते हैं। आपको बता दें कि एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में किया जाना है। इसके लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का ऐलान कर दिया गया है। इमर्जिंग एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 19 जुलाई को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन श्रीलंका में किया जा रहा है। इसके अलावा एक और टूर्नामेंट है जहां ये दोनों टीमें आपस में भिड़ सकती हैं। ये टूर्नामेंट एशियन गेम्स है। जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा सकता है।

इमर्जिंग एशिया कप के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: यश ढुल (कप्‍तान), साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (उपकप्‍तान), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल,रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर। 

स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची: हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर

कोचिंग स्टाफ: सितांशु कोटक (मुख्य कोच), साईराज बहुतुले (बॉलिंग कोच), मुनीश बाली (फील्डिंग कोच)।

पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), अमद बट, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement