मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी। दोनों ने बेहद ही धूमधाम से सात फेरे लिए थे। लेकिन वहीं शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगी। जिसके बाद से दोनों की तलाक की खबरों को हवा मिल गई। वहीं पति निखिल संग तलाक के रूमर्ड के बीच हाल ही में दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं जिसकी वजह से हल्ला मच गया है।
सिंदूर लगाए दिखीं दलजीत कौर
दरअसल, दलजीत कौर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह स्ट्रैपी फ्लोरल टॉप पहने कार में बैठीं पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह लाल लिपस्टिक लगाए काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके अलावा दलजीत कौर ने सेम ड्रेस में दूसरी तस्वीर भी पोस्ट की है। हालांकि इस दौरान लोगों का ध्यान उनकी सिंदूर भरी मांग ने खींचा, जिसे देख लोग हैरान हो गए। निखिल पटेल संग शादी के 9 महीने बाद ही दलजीत ने सोशल मीडिया से उनके साथ की तमाम तस्वीरें डिलीट कर दी थीं। इंस्टाग्राम के नाम में भी बदलाव किया था। ऐसे में अब उन्होंने मांग में सिंदूर लगाए फोटो पोस्ट की तो चारों तरफ हो-हल्ला मच गया। अब लोग कयास लगा रहे कि क्या ये दोबारा साथ आ रहे हैं? वहीं कुछ फैंस तो ये भी क्याल लगा रहे हैं कि क्या दलजीत कौर ने तीसरी शादी कर ली है? दलजीत कौर की सिंदूर लगाए इन तस्वीरों ने कई तरह के सवाल लोगों के मन में पैदा कर दिए हैं। हालांकि इस दौरान उनके गले में मंगलसूत्र नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अब एक्ट्रेस के सिंदूर लगाने के पीछे की वजह क्या है ये कहना मुश्किल है। फिलहाल इन तस्वीरों की वजह से दलजीत कौर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई हैं।
दलजीत कौर ने पिछले साल की थी शादी
बता दें कि दलजीत कौर ने पहले पति शालीन भनोट से साल 2025 में तलाक लेने के बाद 18 मार्च 2023 को निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी और अपने बेटे के साथ वह केन्या के लिए शिफ्ट हो गईं थीं। हालांकि जनवरी के महीने में दलजीत भारत वापस लौट आईं और तब से ये खबरें तेज हैं कि उनके और निखिल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और जल्द ही इनका तलाक हो सकता है। फिलहाल एक्ट्रेस ने खुलकर अपने तलाक पर कुछ भी नहीं बोला है। लेकिन लंबे समय से वह अपने पति निखिल के साथ न तो दिखाई देती हैं नहीं उनके साथ कोई तस्वीर पोस्ट करती हैं।
इन शोज में किया काम
वहीं दलजीत के काम की बात करें तो उन्होंने 'मानो या ना मानो', 'छूना है आसमान', 'सपना बाबुल का... बिदाई', 'नच बलिए 4',' इस प्यार को क्या नाम दूं', 'स्वरागिनी', 'मां शक्ति', 'कयामत की रात' और 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में काम किया। वह आखिरी बार सीरियल 'ससुराल गेंदा फुल 2' में नजर आईं।"