Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11, कप्तान रोहित इन प्लेयर्स को देंगे मौका?

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11, कप्तान रोहित इन प्लेयर्स को देंगे मौका?

India vs Pakistan: T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 08, 2024 14:01 IST, Updated : Jun 08, 2024 14:01 IST
Indian Team- India TV Hindi
Image Source : AP Indian Team

India vs Pakistan T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का एक-एक मैच हो चुका है। भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला 8 विकेट से जीता था। वहीं पाकिस्तानी टीम को अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हारकर उलटफेर का शिकार होना पड़ा। पाकिस्तानी टीम का मनोबल गिरा हुआ है। अब भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं, इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? 

ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे थे। ऐसे में इन दोनों ही प्लेयर्स की जोड़ी ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकती है। आयरलैंड के खिलाफ रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने मैच में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। दूसरी तरफ कोहली बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। तीसरे नंबर पर एक बार फिर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। पंत ने पिछले मैच में कई दमदार स्ट्रोक लगाए। विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी पंत को मिल सकती है। 

चौथे नंबर पर टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है। सूर्या के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। ऑलराउंडर्स के तौर पर टीम में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को जगह मिल सकती है। ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। इसके अलावा हार्दिक और दुबे जैसे प्लेयर्स जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। 

इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह

तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभाते हुए नजर आ सकते हैं। उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चांस मिल सकता है। स्पिनर्स के तौर पर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को जगह मिल सकती है। कुलदीप पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह टी20 क्रिकेट में काफी किफायती साबित होते हैं। 

ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 6 में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ एक बार बाजी मारी है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 10 विकेट से मैच जीता था। 

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह। 

यह भी पढ़ें

न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार पर आया कप्तान विलियमसन का रिएक्शन, कहा - हमें इस हार को भुलाना...

क्या राशिद खान ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में हासिल कर ली हैट्रिक? अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दावा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement