IND vs WI: वेस्टइंडीज टीम ने भारत दौरे पर बड़ा कारनामा कर दिया है। दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान करते हुए 51 साल का शतक सूखा समाप्त कर दिया। दूसरे टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के जॉन कैंपबेल और शे होप की जोड़ी शानदार शतक जड़ने में कामयाब रही। इस तरह वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाज भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच की एक पारी में 51 साल बाद शतक जड़ने का कमाल कर दिया। 51 साल के बाद पहली बार है जब वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाजों ने भारत में एक ही पारी में शतक लगाया है।
51 साल का सूखा समाप्त
आखिरी बार यह कारनामा साल 1974 में 22 से 27 नवंबर के बीच बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में देखने को मिला था, जब दिग्गज बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज और क्लाइव लॉयड ने भारत के खिलाफ सैकड़े ठोके थे। उस वक्त वेस्टइंडीज की टीम में कई महान खिलाड़ी मौजूद थे और अब आधी सदी बाद कैंपबेल-होप की जोड़ी ने उसी इतिहास को फिर से दोहरा दिया है।
जॉन कैंपबेल ने धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण दिखाते हुए अपने टेस्ट करियर का बेहतरीन शतक पूरा किया। वहीं कप्तान शे होप ने एक छोर संभालकर शानदार अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया और भारत के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी ने वेस्टइंडीज को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की कमाल की साझेदारी हुई।
वेस्टइंडीज पर हार का संकट
जॉन कैंपबेल और शे होप के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। पहली पारी में 248 रनों पर ढेर होने वाली वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में 300 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब हो गई है। अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज की टीम कितना टारगेट भारतीय टीम को दे पाती है। भारतीय टीम के चौथे दिन ही जीत की संभावना नजर आ रही है। भारतीय टीम ने इससे पहले अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से मात दी थी।
यह भी पढ़ें:
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने तो कमाल ही कर दिया, 12 साल बाद देखने को मिला ये दिन
शतक जड़कर शे होप ने रचा इतिहास, हासिल कर पहली पोजीशन; इतनी पारियों के बाद ठोकी सेंचुरी