IND vs ZIM 3rd T20I Highlight: भारतीय टीम ने 23 रनों से जीता मुकाबला, सुंदर-आवेश ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल
IND vs ZIM 3rd T20I Highlight: भारतीय टीम ने 23 रनों से जीता मुकाबला, सुंदर-आवेश ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल
IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम 183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर्स में 159 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।
Written By: Abhishek Pandey Published : Jul 10, 2024 15:49 IST, Updated : Jul 10, 2024 23:55 IST
IND vs ZIM 3rd T20I Highlight:भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की तरफ से शानदार बैटिंग देखने को मिली जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया। कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से जहां 66 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने भी 49 रन बनाए। वहीं 183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर्स में 159 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी। भारत की तरफ से गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने जहां 3 विकेट हासिल किए तो वहीं आवेश खान भी 2 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में जीत के साथ अब टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अब चौथा मुकाबला 13 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
Jul 10, 20247:49 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारतीय टीम ने 23 रनों से तीसरे टी20 मैच को किया अपने नाम
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 23 रनों से जीत हासिल करने के साथ इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच में 183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर्स में 159 रन तक ही पहुंच सकी। मेजबान टीम की तरफ से डिओन मायर्स ने जरूर 65 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।
Jul 10, 20247:26 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
जिम्बाब्वे को लगा छठा झटका
जिम्बाब्वे की टीम को 116 के स्कोर पर छठा झटका मदांदे के रूप में लगा है जो 37 रनों की पारी खेलने के बाद वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
Jul 10, 20247:14 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
14 ओवर्स में जिम्बाब्वे की टीम ने बनाए 94 रन
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 14 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। डायोन मायर्स 37 और मदांदे 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Jul 10, 20246:59 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
10 ओवर्स में जिम्बाब्वे का स्कोर 60 रन
जिम्बाब्वे की टीम ने 10 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं।
Jul 10, 20246:51 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
39 के स्कोर पर जिम्बाब्वे ने गंवाया अपना 5वां विकेट
जिम्बाब्वे की टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 183 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 39 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट जोनाथन कैम्पबेल के रूप में गंवाया जो वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने।
Jul 10, 20246:48 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
सिकंदर रजा 15 रन बनाकर लौटे पवेलियन
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 37 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट कप्तान सिकंदर रजा के रूप में लगा है जो 15 के निजी स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने।
Jul 10, 20246:33 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
ब्रायन बेनेट 4 रन बनाकर हुए आउट
जिम्बाब्वे की टीम ने 19 के स्कोर पर ब्रायन बेनेट के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। आवेश खान की गेंद पर बेनेट 4 के निजी स्कोर पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे।
Jul 10, 20246:30 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
जिम्बाबे ने गंवाए 2 विकेट
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे की टीम 183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 3 ओवर्स में 19 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा चुकी है।
Jul 10, 20246:03 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारतीय टीम ने 20 ओवर्स में बनाए 182 रन
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया है। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने 66 रनों की तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने 49 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाजी में सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
Jul 10, 20245:45 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
शुभमन गिल को मुजरबानी ने भेजा पवेलियन
शुभमन गिल तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 49 गेंदों में 66 रनों की पारी खेलने के बाद मुजरबानी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम इंडिया को 153 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है।
Jul 10, 20245:37 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
16 ओवर्स में भारतीय टीम का स्कोर 130 रन
भारतीय टीम ने 16 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 56 जबकि रुतुराज गायकवाड़ 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Jul 10, 20245:29 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
कप्तान शुभमन गिल ने पूरा किया अर्धशतक
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम इंडिया ने इस मैच में 14 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। गिल 52 जबकि गायकवाड़ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Jul 10, 20245:25 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
13 ओवर्स में भारतीय टीम ने बनाए 108 रन
भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मैच में 13 ओवर्स का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 47 तो रुतुराज गायकवाड़ 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Jul 10, 20245:17 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर हुए आउट
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 81 के स्कोर पर दूसरा झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा है जो सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब कप्तान गिल का साथ देने रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
Jul 10, 20245:14 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
10 ओवर्स में भारतीय टीम ने बनाए 80 रन
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 33 जबकि अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Jul 10, 20245:07 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
यशस्वी जायसवाल 36 रन बनाकर लौटे पवेलियन
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को पहला झटका 67 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है जो 36 रनों की पारी खेलने के बाद सिकंदर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
Jul 10, 20245:06 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
8 ओवर्स में भारतीय टीम का स्कोर 67 रन
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 8 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 67 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 36 और शुभमन गिल 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Jul 10, 20244:57 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पावरप्ले में भारतीय टीम ने बनाए 55 रन
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवर्स में स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रनों तक पहुंचा दिया है। गिल और जायसवाल दोनों 27-27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Jul 10, 20244:47 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
4 ओवर्स में भारतीय टीम ने बनाए 49 रन
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 4 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 23 रन और यशस्वी जायसवाल 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Jul 10, 20244:39 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारतीय टीम का स्कोर 2 ओवर्स में 29 रन
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को शानदार तेज शुरुआत देने का काम किया है, जिसमें दोनों ने 2 ओवर्स का खेल खत्म होने पर स्कोर 29 रन पहुंचा दिया है। गिल और जायसवाल दोनों ही 14-14 रन बना चुके हैं।
Jul 10, 20244:31 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग में उतरे
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की पारी का आगाज हो गया है, जिसमें इस मैच में ओपनिंग में कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने उतरे हैं। पहले 2 मैचों में गिल के साथ अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की थी।
Jul 10, 20244:14 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
Jul 10, 20244:12 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया फैसला
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में जहां 4 बड़े बदलाव हुए हैं तो वहीं जिम्बाब्वे की टीम में भी 2 बदलाव हुए हैं।
Jul 10, 20243:52 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन