महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से मात दी। यह एक हाई स्कोरिंग मैच था जहां दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर खूब रन बनाए और सिक्स लगाए। इस मैच में दोनों टीमों के बैट्समैन ने कुल 13 सिक्स लगाए और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया। इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 13 सिक्स लगे। महिला वनडे वर्ल्ड कप में यह दोनों पारियों को मिलाकर एक मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लगने का रिकॉर्ड है।
भारत और साउथ अफ्रीका मैच में लगे थे इतने सिक्स
महिला वनडे वर्ल्ड कप में इस मैच से पहले सबसे ज्यादा सिक्स इसी टूर्नामेंट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में लगा था। उस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 11 सिक्स लगे थे। वहीं उससे पहले 2017 वर्ल्ड कप में भारत साउथ अफ्रीका मैच में भी 11 सिक्स लगे थे। उसी वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में कुल 10 सिक्स लगे थे। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजों कुल 7 छक्के लगाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने कुल 6 सिक्स लगाए। इस तरह से इस मैच में कुल 13 छक्के लगे।
दोनों पारियों को मिलाकर बने 661 रन
आपको बता दें कि इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 661 रन बने। यह महिला वनडे में दोनों पारियों को मिलाकर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पिछले महीने दिल्ली में खेले गए मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 781 रन बनाए थे। यह महिला वनडे में एक मैच में दोनों पारियों को मिलाकर सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं 2017 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम ने मिलकर दोनों पारियों में कुल 678 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में पहली बार किया ये करिश्मा
इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने में एक ओवर बाकी रहते 331 का टारगेट चेज कर नया इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। वहीं आस्ट्रेलियाई टीम ने महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 300 प्लस रन का लक्ष्य हासिल किया है। इससे पहले महिला वर्ल्ड कप में इससे पहले सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड भी आस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिाय ने 2022 में भारत के खिलाफ ऑकलैंड में 278 रनों के टारगेट को हासिल किया था।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, भारत के खिलाफ मैच में चेज किया रिकॉर्ड टारगेट
भारतीय टीम को हार से हुआ बड़ा नुकसान, वनडे वर्ल्ड की Points Table में टॉप पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम