Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, TV और मोबाइल पर फ्री में देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान मैच

IND vs PAK: महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, TV और मोबाइल पर फ्री में देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान मैच

India vs Pakistan Women’s T20 World Cup: क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़े मुकाबले की तारीख की नजदीक आ गई है। T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की महिला टीम 6 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 05, 2024 17:09 IST, Updated : Oct 05, 2024 17:11 IST
IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम पाकिस्तान, महिला T20 वर्ल्ड कप 2024

India vs Pakistan Women’s T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत से आगाज नहीं कर सकी। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों पहले मैच में 58 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। अब टीम इंडिया के सामने दूसरे मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की चुनौती होगी। पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का जीत से आगाज किया था। ऐसे में उसकी नजर लगातार दूसरी जीत पर लगी होगी। वहीं, भारत के सामने जीत का खाता खोलने की कठिन चुनौती होगी। भारतीय टीम पहली हार के बाद पाकिस्तान टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला खेला जाएगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा। इस मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की निगाहें लगी होंगी। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच- 15 मैच 

भारत जीता- 12 मैच 

पाकिस्तान जीता- 3 मैच

IND W vs PAK W मैच का लाइव टेलीकास्ट: भारत बनाम पाकिस्तान महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1 एसडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 एसडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एसडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल एसडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु एसडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर किया जाएगा।

IND W vs PAK W मैच की लाइव स्ट्रीमिंग: भारत बनाम पाकिस्तान महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत की महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल , सजना सजीवन।

पाकिस्तान की महिला टीम: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के आधार पर), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह , तस्मिया रुबाब, तुबा हसन।

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN: 14 साल बाद इस शहर में मैच खेलेगी टीम इंडिया, कहीं बारिश ना बिगाड़ दे खेल?

VIDEO: मैदान पर फूट-फूटकर क्यों रोईं महिला खिलाड़ी, 10 साल बाद नसीब हुआ ये दिन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement