Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. INDW vs SAW: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में हराया, मंधाना के शतक ने किया कमाल

INDW vs SAW: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में हराया, मंधाना के शतक ने किया कमाल

भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ भारत की जीत में अहम रोल निभाया। भारत ने पहले वनडे मैच को 143 रनों से अपने नाम किया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 16, 2024 20:43 IST, Updated : Jun 17, 2024 3:08 IST
Indian Women Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय महिला क्रिकेट टीम

IND W vs SA W: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार 16 जून को बेंगलुरु में पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ी। इस मुकाबले को भारतीय महिला टीम ने 143 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे बढ़ गई है। टीम इंडिया की जीत में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और टॉप ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का रोल सबसे अहम रहा। इसके अलावा इस मुकाबले में वनडे डेब्यू कर रही आशा शोभना ने भी शानदार गेंदबाजी की है।

कैसा रहा मैच का हाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक बनाया और दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से चमक बिखेरी, जिससे भारत ने घरेलू मैदान पर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मंधाना ने 127 गेंदों पर 117 रन बनाकर दो साल बाद अपना इंटरनेशनल शतक का सूखा खत्म किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। डेब्यू कर रही स्पिनर आशा शोभना ने चार विकेट लिए और दीप्ति ने दस रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे उन्होंने साउथ अफ्रीका की महिला टीम को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया।

रनचेज में साउथ अफ्रीका ढेर

भारत के 266 रनों के टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम 37.4 ओवर में 122 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। यह जीत रनों के अंतर से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत और घरेलू धरती पर सबसे बड़ी जीत भी बन गई। टॉस जीतने के बाद, भारत ने लेग स्पिनर आशा शोभना को अपना पहला वनडे मैच खेलने का मौका दिया, जिन्होंने सिर्फ 21 रन देकर चार विकेट लिए। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी और शतक के लिए स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका महिला प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजाने काप्प, एनेरी डर्कसेन, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), मसाबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।

भारत महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना , शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता , जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर , राधा यादव, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

यह भी पढ़ें

स्कॉटलैंड से जीतकर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, T20 वर्ल्ड कप में पहली बार दिखा ये नजारा

क्या सच में रोहित और शुभमन के रिश्ते में आई दरार, गिल ने दिया जवाब

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement