Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंची टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंची टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Team India: भारत और बांग्लादेश की वुमेंस टीमों के बीच 28 अप्रैल से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम बांग्लादेश पहुंच गई है। इस सीरीज के सभी मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं।

Written By: Mohid Khan
Published : Apr 23, 2024 15:53 IST, Updated : Apr 23, 2024 15:54 IST
ind w vs ban w- India TV Hindi
Image Source : BCCI WOMEN X T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंची टीम इंडिया

Indian Team Tour Of Bangladesh: इस साल भारत की दोनों सीनियर टीमों को टी20 वर्ल्ड कप खेलने हैं। मेन्स टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होगी। वहीं, वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा। इस बड़े इवेंट से पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 28 अप्रैल से होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच गई है।

टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंची टीम इंडिया

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के बांग्लादेश पहुंचने की जानकारी दी है। दोनों टीमों के बीच सभी मैच 28 अप्रैल से 9 मई तक सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं, भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच टी20 क्रिकेट में हेड टू हेड के आंकड़े पर एक नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में अब तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं बांग्लादेश की टीम को सिर्फ दो ही मैचों में जीत मिल सकी है।

भारतीय महिला टीम बनाम बांग्लादेश महिला टीम टी20 सीरीज का शेड्यूल

28 अप्रैल, रविवार - पहला टी20 (डे-नाइट मैच)

30 अप्रैल, मंगलवार - दूसरा टी20 (डे-नाइट मैच)
02 मई, गुरुवार - तीसरा टी20
06 मई, सोमवार - चौथा टी20
09 मई, गुरुवार - पांचवां टी20 (डे-नाइट मैच)

कैसे देखें भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज? 

क्रिकेट फैंस इस सीरीज को भारत में फैनकोड पर देख पाएंगे। फैनकोड भारत में इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। क्रिकेट फैंस फैनकोड एप और फैनकोड की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

बांग्लादेश दौरे के लिए 16 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, साजना सजीवन, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, साइका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधू। 

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम:

निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर (उपकप्तान), मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्त्री, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, राबेया खान, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, फारिहा इस्लाम, शोरिफा खातून, दिलारा अख्तर, रूबिया हैदर और हबीबा इस्लाम पिंकी।

ये भी पढ़ें

वसीम जाफर ने अपने अंदाज में हार्दिक पांड्या को जमकर धोया, कहा - ऐसे मुंबई इंडियंस की मुसीबत कम नहीं होने वाली

IPL 2024 Points Table: 3 टीमें प्लेऑफ के बिल्कुल करीब, 2 की कहानी लगभग खत्म

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement