Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अब इस टीम से क्रिकेट खेलेगा भारतीय खिलाड़ी, 13 महीने पहले टीम इंडिया से खेला था टेस्ट मुकाबला

अब इस टीम से क्रिकेट खेलेगा भारतीय खिलाड़ी, 13 महीने पहले टीम इंडिया से खेला था टेस्ट मुकाबला

KS Bharat: भारत के केएस भरत अब इंग्लैंड की सरे चैंपियनशिप 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे और इसके लिए उन्होंने करार भी कर लिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 15, 2025 10:23 IST, Updated : Mar 15, 2025 10:33 IST
केएस भरत
Image Source : GETTY केएस भरत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अब इंग्लैंड की धरती पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने सरे चैंपियनशिप 2025 के लिए लंदन में मौजूद डुलविच क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है। अब डुलविच क्रिकेट की टीम से खेलेंगे। क्रिकेट एजेंसी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद उनकी टीम इंडिया में जगह मुश्किल हो गई। इसी वजह से अब उन्होंने सरे चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया है। ये बिल्कुल तय है कि उनके आने से डुलविच क्रिकेट की टीम को फायदा होगा, क्योंकि उनके पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट और भारतीय टीम से खेलने का दोनों का अनुभव है। 

IPL में आरसीबी की टीम का भी रह चुके हैं हिस्सा

केएस भरत आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स सहित कई आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 10 मैचों में कुल 199 रन बनाए। लेकिन इस सीजन के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने स्टेट की कप्तानी भी कर चुके हैं। 

भारत के लिए 13 महीने पहले खेला आखिरी टेस्ट मैच

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 221 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 44 रन रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन तब वह बल्लेबाजी से खास योगदान नहीं दे पाए थे। उन्होंने 5 और 23 रनों की पारियां खेली थीं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए फरवरी 2024 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। तब से ही वह टीम इंडिया से बाहर हैं। 

घरेलू क्रिकेट में लगा चुके हैं एक तिहरा शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हों, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 105 फर्स्ट क्लास मैचों में 5686 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 10 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा 76 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 2502 रन बनाए हैं। साल 2015 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक तिहरा शतक भी लगाया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 308 रन रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

संजू सैमसन की फिटनेस पर आया अपडेट, इस भारतीय प्लेयर के लिए बन सकता बड़ा मौका

अक्षर के कप्तान बनते ही केएल राहुल का पहला रिएक्शन आया सामने, ये बात कहकर जीता दिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement