भारतीय टीम ने टी20 एशिया कप 2025 का खिताब पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर जीत लिया। भारतीय टीम के लिए तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने दमदार प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से भारतीय टीम ट्रॉफी जीत पाई। पाकिस्तान ने भारत को जीतने के लिए 147 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में चेज कर लिया।
भारत ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान
पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करते ही भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय टीम T20I क्रिकेट में किसी विरोधी टीम के खिलाफ टारगेट चेज करते हुए, 100% जीत के रिकॉर्ड के साथ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। T20I क्रिकेट में टारगेट का पीछा करते हुए भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह 9वीं जीत है। भारत ने टारगेट चेज करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ एक भी T20I मैच नहीं हारा है। मलेशियाई टीम ने थाईलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टारगेट चेज करते हुए कुल 8 मैच जीते हैं। मलेशिया का T20I क्रिकेट में थाईलैंड के खिलाफ टारगेट चेज करते हुए, 100% जीत का रिकॉर्ड है।
भारतीय टीम ने एशिया कप में किया कमाल
भारतीय क्रिकेट टीम पहली ऐसी टीम भी बन गई है, जिसने एशिया कप (टी20 और वनडे दोनों मिलाकर) में 50 मुकाबले जीत लिए हों। भारतीय टीम से पहले ऐसा कोई भी टीम ने नहीं कर पाई थी। भारत ने वनडे एशिया कप में 35 मैच और टी20 एशिया कप में कुल 15 मुकाबले जीते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव ने दमदार खेल दिखाया। उन्होंने चार ओवर के कोटे में 30 रन देकर चार विकेट चटकाए और पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर की कमर ही तोड़कर रख दी। उनके अलावा अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। बाद में टारगेट चेज करते हुए भारतीय टीम के लिए तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी और 69 रन बनाए। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
यह भी पढ़ें:
एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम पर हुई पैसों की बरसात, BCCI ने कर दिया मालामाल
एशिया कप में डेब्यू करते ही इस खिलाड़ी ने कर दिया कमाल, 400 की स्ट्राइक रेट से लगाया विनिंग शॉट