Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या ईशान किशन अपने बेहतर प्रदर्शन से ऋषभ पंत के लिए बन सकते हैं खतरा? अब तक दोनों के आंकड़े रहे हैं कुछ ऐसे

क्या ईशान किशन अपने बेहतर प्रदर्शन से ऋषभ पंत के लिए बन सकते हैं खतरा? अब तक दोनों के आंकड़े रहे हैं कुछ ऐसे

ईशान किशन जो पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं उन्होंने दलीप ट्रॉफी में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए सभी की ध्यान अपनी तरफ जरूर खींचा है। ईशान के इस शतक के बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर भी चर्चा अब काफी तेज देखने को मिल रही है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Sep 13, 2024 21:20 IST, Updated : Sep 13, 2024 21:20 IST
Rishabh Pant And Ishan Kishan- India TV Hindi
Image Source : GETTY/PTI ईशान किशन क्या घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर ऋषभ पंत के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा।

भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान बीसीसीआई की तरफ से किया जा चुका है। टेस्ट टीम में लंबे समय के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी देखने को मिली है, जिनके आने से बैटिंग लाइनअप भी पहले मजबूत होगा। वहीं एक खिलाड़ी जिसको लेकर इस साल सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली वह ईशान किशन हैं जो टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर लगातार कड़ी मेहनत करते हुए दिख रहे हैं। ईशान ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी टीम की तरफ से खेलते हुए शतक जड़ने के साथ अपनी वापसी की उम्मीदों को और मजबूत जरूर किया है। वहीं जब ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल होने की वजह से लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हुए थे तो उस समय ईशान किशन तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए प्रमुख विकेटकीपर थे लेकिन इस साल उन्होंने अपनी जगह तीनों ही फॉर्मेट से गंवा दी।

साउथ अफ्रीका दौरे के बीच से वापस आने ईशान किशन को पड़ गया भारी

ईशान किशन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू पिछले साल भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर किया था। इसके बाद ईशान वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा थे। यहां तक सब ठीक था लेकिन साउथ अफ्रीका के दौरे पर जब टीम इंडिया गई थी तो ईशान सीरीज के बीच में निजी कारणों की वजह से वापस देश लौट आए थे। यहां से उनके और सेलेक्टर्स के बीच में एक तनातनी का माहौल देखने को मिला जिसमें ईशान ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया और सीधे आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई दिए जो चयनकर्ताओं सहित कई लोगों को पसंद नहीं आया था।

यहां पर देखिए ईशान किशन का इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक का प्रदर्शन

फॉर्मेट मैच पारियां रन औसत अर्धशतक/शतक
टेस्ट 2 3 78 78 1/0
वनडे 27 24 933 42.4 7/1
टी20 32 32 796 25.67 6/0

केएस भरत ने ली ईशान किशन की जगह

टेस्ट टीम से इसके बाद ईशान किशन ने अपनी जगह को गंवा दिया जिसमें उनके स्थान पर केएस भरत को साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेलने का मौका मिला। वहीं ईशान को बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट प्लेयर्स लिस्ट से भी बाहर किया जो उनके लिए एक बड़ा झटका भी था। साल 2024 में अब तक ईशान किशन को इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। टीम में वापसी के लिए ईशान को अब घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा जिसमें बुची बाबू टूर्नामेंट के बाद अब दलीप ट्रॉफी में भी उनके बल्ले का कमाल देखने को मिला है। ईशान ने अपनी टीम इंडिया से मैदान से बाहर हुई चीजों की वजह से गंवाई। वहीं पंत ने पूरी तरह से फिट होकर जबसे वापसी की है तो उन्होंने सबसे पहले टी20 और उसके बाद वनडे मुकाबले खेले वहीं अब वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।

ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकटे में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन

फॉर्मेट मैच पारियां रन औसत अर्धशतक/शतक
टेस्ट 33 56 2271 43.67 11/5
वनडे 31 27 871 33.5 5/1
टी20 76 66 1209 23.25 3/0

ईशान किशन अपने प्रदर्शन से बना सकते पंत पर दबाव

टीम इंडिया में फिर से वापसी के लिए ईशान किशन को अपने इसी शानदार फॉर्म को जारी रखने की कोशिश आगामी घरेलू सीजन के आने वाले मुकाबलों में करनी होगी, क्योंकि इसी के दम पर वह ऋषभ पंत पर भी बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बना सकते हैं। अभी भले ही ईशान ने दलीप ट्रॉफी से इसकी शुरुआत की है लेकिन इसके बाद शुरू होने वाले रणजी सीजन में उनके पास अच्छा मौका होगा क्योंकि आने वाले अगले कुछ महीनों में भारतीय टीम को लगातार खेलना है और ऐसे में ईशान के पास वापसी का एक बेहतर मौका है।

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर तो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, क्या अब इस तरह होगी टीम इंडिया में एंट्री!

टेस्ट मैच रद्द होने से न्यूजीलैंड टीम को हुआ बड़ा नुकसान, हेड कोच ने बताया आखिर किस बात को लेकर हैं अब परेशान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement