Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Ishan Kishan T20I Records: SA सीरीज में ईशान किशन ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी भी की

ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 206 रन बनाए। वह सीरीज के टॉप स्कोरर रहे और दो अर्धशतक भी उन्होंने लगाए।

Priyam Sinha Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: June 20, 2022 19:25 IST
ईशान किशन ने आखिरी 10...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ईशान किशन ने आखिरी 10 पारियों में किया कमाल

Highlights

  • ईशान किशन ने पिछले 10 T20I में बनाए 382 रन
  • साउथ अफ्रीका सीरीज में 206 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे किशन
  • टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में मौजूद इकलौते भारतीय ईशान किशन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी ईशान किशन ने पिछले कुछ मैचों में लगातार शानदार बल्लेबाजी की है। वह साउथ अफ्रीका सीरीज के भी पांच मैचों में 206 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। इस सीरीज के दौरान उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-10 टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी 7वां स्थान हासिल किया था। इस सूची में वह इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं इस सीरीज के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इन आंकड़ों में कुछ आंकड़े कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के भी हैं जिनकी किशन ने बराबरी की है।

ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में दो अर्धशतक जड़े। इस दौरान उन्होंने पांच पारियों में 41.2 की औसत और 150.36 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए। 76 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। इससे पहले श्रीलंका सीरीज में भी उन्होंने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी। वह पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 200 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा एक टी20 सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के मारने के रिकॉर्ड से वह दो कदम पीछे रह गए।

5 मैचों की T20I सीरीज में सर्वाधिक रन (भारतीय बल्लेबाज)

  1. विराट कोहली - 231 vs ENG
  2. केएल राहुल - 224 vs NZ
  3. ईशान किशन - 206 vs SA

ईशान किशन का पिछले 10 T20I में प्रदर्शन

S.No.  किस टीम के खिलाफ  रन (गेंद)
1. वेस्टइंडीज 35(42)
2. वेस्टइंडीज 2(10)
3. वेस्टइंडीज 34(31)
4. श्रीलंका 89(56)
5. श्रीलंका 16(15)
6. साउथ अफ्रीका 76(48)
7. साउथ अफ्रीका 34(21)
8. साउथ अफ्रीका 54(35)
9. साउथ अफ्रीका 27 (26)
10. साउथ अफ्रीका 15 (7)

भारत के लिए एक टी20 सीरीज में सर्वाधिक छक्के

  • 13- विराट कोहली (vs WI)
  • 11 - ईशान किशन (vs SA)
  • 11 - रोहित शर्मा (vs SL)
  • 10 - केएल राहुल (vs NZ)
  • 10 - रोहित शर्मा (vs NZ)

IND vs SA T20: इस सीरीज से टीम इंडिया को मिले 5 बड़े फायदे, स्टार खिलाड़ियों ने की जोरदार वापसी

23 साल की उम्र में सर्वाधिक T20I फिफ्टी

ईशान किशन पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 382 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं। उनके नाम टी20 क्रिकेट में चार अर्धशतक दर्ज हैं। वह 23 साल ही उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बने हैं। किशन ने इस मामले में भारत के एक से बड़े एक दिग्गज रहे सुरेश रैना, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की बराबरी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement