Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जसप्रीत बुमराह ने चकनाचूर किया वसीम अकरम का रिकॉर्ड, एशियाई गेंदबाज के तौर पर रच दिया नया इतिहास

जसप्रीत बुमराह ने चकनाचूर किया वसीम अकरम का रिकॉर्ड, एशियाई गेंदबाज के तौर पर रच दिया नया इतिहास

IND vs ENG: लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही बेन डकेट का विकेट हासिल किया उसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 21, 2025 22:29 IST, Updated : Jun 21, 2025 22:29 IST
Jasprit Bumrah
Image Source : INDIA TV जसप्रीत बुमराह

लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने जब इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट को 62 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया उसी के साथ वह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज भी बन गए। बुमराह ने इस मामले में पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है, जो पहले इस लिस्ट में नंबर-1 के पायदान पर काबिज थे।

बुमराह का SENA देशों में 20.36 का है गेंदबाजी औसत

जसप्रीत बुमराह का SENA देश जिसमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को शामिल किया जाता है। इन सभी देशों को मिलाकर यदि बुमराह का गेंदबाजी औसत देखा जाए तो वह 20.36 का है। वहीं बुमराह अब तक SENA देशों में कुल 147 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं, जिसमें अभी और इजाफा होना तय है। वहीं वसीम अकरम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने SENA देशों में अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 32 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें वह 24.11 के औसत से 146 विकेट लेने में कामयाब हुए थे।

SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज

  • जसप्रीत बुमराह (भारत) - 147* विकेट
  • वसीम अकरम (पाकिस्तान) - 146 विकेट
  • अनिल कुंबले (भारत) - 141 विकेट
  • ईशांत शर्मा (भारत) - 127 विकेट
  • मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 125 विकेट

बुमराह के पास ईशांत शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

इंग्लैंड के दौरे पर जसप्रीत बुमराह के पास ईशांत शर्मा के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है, जिनके नाम भारतीय गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। बुमराह अब तक कुल 39 विकेट हासिल कर चुके हैं, वहीं ईशांत शर्मा जो इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं उनके नाम कुल 51 विकेट हैं। ऐसे में बुमराह को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए अभी 13 विकेट और हासिल करने हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा, सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

IND vs ENG: शुभमन गिल ने सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बनाई जगह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement