Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अब तक नहीं चल पा रहा इस खिलाड़ी का बल्ला, अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा

अब तक नहीं चल पा रहा इस खिलाड़ी का बल्ला, अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा

भारतीय टीम के लिए केएल राहुल कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं। लगातार दो मैचों में उन्हें मौका दिया गया, लेकिन वे एक भी बार बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 10, 2025 8:02 IST, Updated : Feb 10, 2025 8:02 IST
kl rahul and shreyas iyer
Image Source : GETTY केएल राहुल और श्रेयस अय्यर

IND vs ENG: टीम इंडिया ने लगातार ​बैक टू बैक दो मैच इंग्लैंड से जीतकर सीरीज पर तो कब्जा कर लिया है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सब कुछ ठीकठाक चल रहा है। रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलकर ये साबित कर दिया है कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है, लेकिन इसके बाद भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके बल्ले से अभी रन नहीं आ रहे हैं। सीरीज का एक मैच और अभी बाकी है, इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि वो खिलाड़ी इस मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकता है। 

केएल राहुल को दिया गया ऋषभ पंत से पहले मौका 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया तो उसमें दो विकेट कीपर थे। केएल राहुल और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया। पहले दो मैचों में केएल राहुल खेले और ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ा। लेकिन राहुल का बल्ला दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाया। उन्हें काफी नीचे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, वे चाहते तो मैच खत्म कर वापस आ सकते थे, लेकिन हर बार वे जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं केएल राहुल 

पहला मैच जो नागपुर में खेला गया, उसमें भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में केएल राहुल को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए लाया गया। यहां तक कि उन्हें अक्षर पटेल से भी नीचे मौका मिला। राहुल ने इस मैच में 9 बॉल का सामना किया और केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। वे उस वक्त आउट हुए, जब भारत जीत के काफी करीब था। लेकिन वे मंजिल तक टीम को पहुंचाने में कामयाब नहीं हो पाए। 

दूसरे मैच में भी नहीं चला राहुल का ​बल्ला

इसके सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला गया। इसे भी भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया। इस बार भी राहुल अक्षर पटेल के बाद नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आए। यहां उन्होंने 14 बॉल का सामना किया और 10 रन बनाकर आउट हो गए। यहां भी राहुल के पास मौका था कि टीम इंडिया को जीत दिलाकर नाबाद लौटें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में क्या टीम मैनेजमेंट अब आखिरी मुकाबले के लिए ऋषभ पंत के पास जाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज की टेंशन भी हो जाएगी खत्म 

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ जो टीम खेल रही है, उसमें टॉप आर्डर में सभी दाएं हाथ के ​बल्लेबाज हैं। अक्षर पटेल बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए वे पहले आ रहे हैं। अगर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाती है तो भारत को टॉप आर्डर में ही एक बाएं हाथ का बल्लेबाज मिल जाता है। इससे ​बड़ी समस्या दूर हो जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का ये आखिरी वनडे मैच होगा, ऐसे में ये भी देखना जरूर होगा कि ऋषभ पंत वनडे के लिए कैसी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। देखना होगा कि टीम की ओर से क्या कुछ फैसला लिया जाता है। 

यह भी पढ़ें

जो रूट ने बनाया नया कीर्तिमान, पहली बार किसी अंग्रेज बल्लेबाज ने किया ये कारनामा

IND vs ENG: 416 दिन बाद भारत ने जीती ODI सीरीज, रोहित के शतक से इंग्लैंड को दूसरे मैच में हराया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement